Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल हादसे ने ताजा की बालासोर की खौफनाक यादें, 290 से ज्यादा लोगों ने गंवाई थी जान
Howrah Mumbai Mail Accident झारखंड के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-मुंबई मेल भीषण हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में ट्रेन की 20 बोगियां बेपटरी हो गई हैं। इस हादसे में अबतक दो यात्रियों की मौत होने की सूचना है। वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन हादसे की याद ताजा कर दी है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Barabambu Jamshedpur Train Accident देश में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबंबू स्टेशन के पास एक और भयावह रेल दुर्घटना (Barabambu Train Accident) ने देश को झकझोर कर रख दिया है।
हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-मुंबई मेल (Howrah Mumbai Mail Accident) के 20 डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराकर (Train Derailed in Jharkhand) पटरी से उतर गए।
इस दर्दनाक हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है, कई यात्री घायल हैं और फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम जारी है।
(भीषण हादसे में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ीं हावड़ा-मुंबई मेल की बोगियां)
बालासोर हादसे की याद दिलाता हादसा
यह ह्रदय विदारक हादसा दो मई 2023 को ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) की याद दिलाता है।
बालासोर हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों के बीच हुई दुर्घटना में 290 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, सैकड़ों लोग घायल हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बालासोर हादसे के घाव अभी तक हरे हैं और देश एक बार फिर इसी तरह की दुखद घटना से दो चार हो गया है। (भीषण हादसे में बेपटरी हुई हावड़ा-मुंबई मेल की बोगिया)हावड़ा-मुंबई मेल कैसे मालगाड़ी से टकराई? देखें ड्रोन वीडियो#JagranExclusive #HowrahMumbaiMailAccident #Video #Howrah #Mumbai #TrainAccident #Jharkhand #Train #IndianRailways pic.twitter.com/4ZPPNrFcy6
— Yogesh Sahu (@ysaha951) July 30, 2024