Jharkhand Train Accident के बाद कई ट्रेनें रद्द और कई का रूट बदला, हजारों यात्री फंसे; देखें पूरी लिस्ट
Howrah Mumbai Mail Accident चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट और कुछ डायवर्ट कर दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। हादसे के बाद हजारों यात्री बीच रास्ते में फंस गये हैं। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jharkhand train accident बड़ाबंबो में मंगलवार को हुए रेल हादसे के बाद रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के पटरी से उतरने से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे (Jamshedpur train accident) के बाद प्रभावित रेल सेवाओं की जानकारी देते हुए एक अधिसूचना जारी की है।
रद्द की गईं ट्रेनें
- 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
- 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
- 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
- 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
- 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला में समाप्त की जाएगी।
- 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू हुई यात्रा चक्रधरपुर में समाप्त की जाएगी।
- 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त की जाएगी।
- 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, दिनांक 30.07.2024 को प्रारंभ होने वाली यात्रा बिलासपुर में समाप्त होगी।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
- पुणे-हावड़ा (12101): 29 जुलाई, 2024 को
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (12129): 29 जुलाई, 2024 को
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12809): 29 जुलाई, 2024 को
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (18029): 29 जुलाई, 2024 को
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): 30 जुलाई, 2024 को
- आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): 30 जुलाई, 2024 को
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12261): 30 जुलाई, 2024 को
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर (22511): 30 जुलाई, 2024 को
Howrah Mumbai Mail Accident: हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराई, 20 कोच क्षतिग्रस्त; 2 की मौत और कई घायलहावड़ा-मुंबई मेल हादसा: 14 साल बाद फिर ताजा हुई 'ज्ञानेश्वरी' की भयावह याद, एक्सीडेंट में गई थी 148 लोगों की जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।