सोनारी हवाई अड्डे के पास स्थित बाजार में रविवार देर रात आग लग गई जिसमें लगभग एक दर्जन अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें आसमान को चूमती हुई दिखाई दीं और धुएं का गुबार दूर तक फैला। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और स्थानीय विधायक सरयू राय ने पीड़ित दुकानदारों को मदद का आश्वासन दिया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। रात के सन्नाटे को चीख-पुकार ने तोड़ दिया। सोनारी हवाई अड्डे के पास स्थित बाजार में रविवार देर रात अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की लपटें आसमान को चूमती हुई दिखाई दे रही थीं, और धुएं का गुबार दूर तक फैला हुआ था। लगभग एक दर्जन अस्थाई दुकानें इस अग्निकांड की चपेट में आ गईं, जिनमें मसालों, प्लास्टिक के सामान, हार्डवेयर और कुरियर सेवा जैसी विभिन्न दुकानें शामिल थीं।
सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन आग ने इतनी तेजी से फैलाव दिखाया कि दमकल कर्मियों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। दुकानों में लगे कई तालों ने भी आग बुझाने के काम में बाधा उत्पन्न की। दमकल कर्मियों को सब्बल और हथौड़े से ताले तोड़कर अंदर जाना पड़ा।
इस बीच, पूरे इलाके की बिजली काट दी गई।
आसपास के दुकानदार भी मदद के लिए दौड़ पड़े। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। अपनी आंखों के सामने अपनी रोजी-रोटी जलते देख दुकानदारों का कलेजा फट रहा था।
40 मिनट पहले भी बंद हुई थी दुकान
सेंटी अग्रवाल की दुकान भी इस आग में जलकर राख हो गई, ने बताया कि वे महज 40 मिनट पहले ही दुकान बंद कर घर गए थे कि आग लगने की खबर मिली।
सब कुछ खत्म हो गया,
उन्होंने गमगीन स्वर में कहा,
अब कहा से शुरूआत करूंगा?
इसी बाजार में जय लाल और चुन्नू की मसाला दुकान, एक हार्डवेयर की दुकान और कुरियर की दुकान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बगल में स्थित प्लास्टिक सामान की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास की दुकानों को भी खाली कराना पड़ा।
इस अगलगी में पांच स्थायी और एक दर्जन अस्थाई दुकान स्वाहा हो गए।
घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
जांच के बाद ही सामने आ सकेगी पूरी जानकारी
प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
पूजन सामग्री की दुकान से आग के शुरू होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
सरयू राय ने कहा कि बाजार में आग लगने की सूचना पर ज़ब मैं आया तो मात्र एक दमकल था। उपायुक्त को फोन कर जानकारी दी तो और दमकल भेजे गए। वर्षो से दुकानदारी कर रहे दुकानदार टाटा स्टील और सरकार के बीच पीस रहे है।अब भी अस्थायी व्यवस्था है ये सरकार की विफलता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें-'चुनाव से पहले भाजपा करती है UCC-NRC और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति', जमशेदपुर में बोले सचिन पायलट
जमशेदपुर में फिर धर्म का कार्ड खेल गए योगी आदित्यनाथ, लोगों को याद दिलाई 5 साल पुरानी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।