Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways: दक्षिण-पूर्व रेलवे खर्च करेगी 6120 करोड़ रुपये, आप भी जान लें कहां-कहां होगा खर्च

Indian Railways. दक्षिण- पूर्व जोन भारतीय रेल का महत्वपूर्ण जोन है। ऐसे में इस जोन में चल रही परियोजनाओं और दूसरे कार्यों के लिए बजट में अतिरिक्त संसाधनों के लिए 6120 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे रेल सेवा की बेहतरी के काम में तेजी आएगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Thu, 04 Feb 2021 01:47 PM (IST)
Hero Image
टाटानगर-बदामपहाड़ के बीच विद्युतीकरण का काम भी अब तेज होगा।

जमशेदपुर, जासं। High Tech Indian Railways दक्षिण- पूर्व रेलवे वित्तीय वर्ष 2021-22 में आधारभूत संरचनाओं, थर्ड रेल लाइन निर्माण सहित लाइन विद्युतीकरण पर कुल 6120 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। इसमें आदित्यपुर से खड़गपुर के लिए 132 किलोमीटर लंबी थर्ड रेल लाइन के लिए 225 करोड़ रुपये जबकि टाटानगर-बदामपहाड़ के बीच विद्युतीकरण के लिए 89 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 28.56 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।

दक्षिण- पूर्व जोन, भारतीय रेल का महत्वपूर्ण जोन है। ऐसे में इस जोन में चल रही परियोजनाओं और दूसरे कार्यों के लिए बजट में अतिरिक्त संसाधनों के लिए 6120 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें थर्ड रेल लाइन के लिए नारायणगढ़-भद्रक के 155 किलोमीटर के लिए 302 करोड़ रुपये, बंडामुंडा-रांची 158.5 किलोमीट डबल लाइन के लिए 320 करोड़ रुपये, राउरकेला-झारसुगुड़ा के 101 किलोमीटर लंबी लाइन के लिए 230 करोड़ रुपये, तालगोरिया-बोकारो में 38 किलोमीटर केबिन डबलिंग के लिए 100 करोड़ रुपये, पुरुलिया-तोशिला 36 किलोमीटर डबलिंग लाइन के लिए 34 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

विद्युतीकरण प्रोजेक्ट पर भी खास प्रावधान

वहीं, विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के लिए रुपसा-बंगारीपोसी लाइन में 89 किलोमीटर के लिए 28.71 करोड़ रुपये, बाकुडा-मसाग्राम के 118 किलोमीटर के लिए 30.57 करोड़ रुपये और टाटानगर बदामपहाड़ के 89 किलोमीटर लंबी लाइन के लिए 28.56 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावे विद्युत कार्यो, कर्षण पर 89.91 करोड़ रुपये खर्च होंगे जो वित्तीय वर्ष 2020-21 से 149 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावे यात्री सुविधाओं पर 173.37 करोड़ रुपये, कर्मचारी कल्याण पर 43.06 करोड़ रुपये, डबल रेल लाइन प्रोजेक्ट पर 1385.03 करोड़ रुपये, ब्रिज निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये, ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज प्रोजेक्ट के लिए 389.99 करोड़ रुपये, सिग्नल और दूरसंचार के लिए 145.65 करोड़ रुपये और सड़क सुरक्षा व लेवल क्रांसिंग के 68.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें