Move to Jagran APP

Investment Tips : बैंक-पोस्ट ऑफिस को भूल यहां निवेश कर रहे युवा, हो रही जबरदस्त कमाई

Saving Tips नए जमाने के युवा अब बैंक पोस्टऑफिस जैसे पारंपरिक निवेश नहीं कर रहे हैं। वे काफी स्मार्ट है और ऐसी जगह निवेश करते हैं जहां गाढ़ी कमाई सुरक्षित भी रहे और जबरदस्त कमाई भी हो सके। वे जोखिम उठाना जानते हैं और यहां निवेश कर रहे हैं....

By Jitendra SinghEdited By: Updated: Tue, 22 Feb 2022 08:10 AM (IST)
Hero Image
Investment Tips : बैंक-पोस्ट ऑफिस को भूल यहां निवेश कर रहे युवा, हो रही जबरदस्त कमाई
जमशेदपुर : हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उनका बाकी का जीवन खुशहाली से बीते और यह तभी संभव है जब आपने समय रहते पैसों को सुरक्षित जगह पर निवेश किया हो। हालांकि पिछले एक दशक में निवेश को लेकर युवाओं की प्लानिंग में काफी बदलाव आया है। इसके लिए आज के युवा टेक्नोलाजी का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी मदद से युवा अपने फंड मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी के माध्यम से बेहतर जगह अपना पैसा निवेश करने का विकल्प देख रहे हैं।

वर्तमान समय में आज युवा कई नई जगहों पर अपना पैसा निवेश कर रहे हैं जबकि पहले लोग किसान विकास पत्र, गोल्डन फॉरेस्ट, बैंक में एफडी व पोस्ट ऑफिस तक ही निवेश सीमित थे। जमशेदपुर के जाने-माने वित्त विशेषज्ञ अनिल कुमार गुप्ता बता रहे हैं कि आज के युवा किन-किन स्थानों पर निवेश कर रहे हैं।

Crypto Currency

वर्तमान समय में डिजिटल करेंसी (Digital Currency) नए जमाने की करेंसी के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि ब्लॉकचेन तकनीक (Blockchain Tecknique) द्वारा इसका व्यापक इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। अब सरकार भी डिजिटल करेंसी लांच करने की योजना बना रही है। भारत में 12 से 15 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है जो ऑपरेशन के साथ निवेशकों के पैसे को निवेश कर रहे हैं।

शेयर मार्केट (Share Market) की तरह इनका भी पैसा ऊपर-नीचे होता रहता है इसलिए एक निश्चित जगह पर इसे खरीदकर आज युवा अपने सुनहरे भविष्य की परिकल्पना कर रहे हैं। हालांकि इसमें हाई रिस्क है और कानूनी रूप से सरकार इसमें निवेश करने को नहीं करती है जिसके कारण इसकी रेटिंग पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। लेकिन कुछ निवेशक इसमें केवल इसलिए भी निवेश करते हैं कि वे देखना चाहते हैं कि यह काम कैसे करता है।

Non-Fungible Tokens (NFT)

आज के दौरान में हर कुछ डिजिटल मार्केट (Digital Market) की ओर बढ़ता जा रहा है। फिर चाहे आपको इंटरनेट से कोई सामान खरीदना हो, अपने लिए गाना, फिल्म, जीआईएफ या वीडियो खरीदना हो। क्रिप्टो करेंसी की तरह एनएफटी (NFT) जैसे डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) ग्राहकों की पहली पसंद है ताकि वे किसी भी सामान को खरीदने के लिए आसानी से आर्डर कर सके।

हालांकि क्रिप्टो करेंसी की तरह एनएफटी में भी समान हाई रिस्क है। साथ ही एनएफटी में निवेश करने के लिए आपके पास इसकी पूरी व विस्तृत जानकारी होना जरूरी है। इसे कुछ लोग सट्टा भी कहते हैं जिसमें हाई रिस्क व वैकल्पिक निवेश पोर्टफोलियों के एक हिस्से के रूप में देखा जाता है। गलत जगह निवेश करने पर आपका पैसा जीरो भी हो सकता है।

Mutual Fund

आज के निवेशक म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं। इसमें कई ऐसी बड़ी और विश्वसनीय कंपनी भी है जो देश के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट जैसे रोडवेज, राजमार्ग, बिजली संयंत्र, ट्रांसमिशन लाइन, गैस पाइपलाइन जैसे बुनियादी ढ़ांचों के क्षेत्र में काम करने वाले प्रोजेक्ट में निवेश करते हैं।

लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी होती है और लगाया गया पैसे की कीमत ऊंचाी होती है। साथ ही प्रतिवर्ष निवेशक को इसका लाभांश भी मिलता है। इसलिए निवेशकों को ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए जो लांग टर्म प्लानिंग पर काम करती है और जिसका मार्केट वैल्यू बेहतर हो और साथ ही आपको प्रतिवर्ष बेहतर रिटर्न भी दे।

Environmental, Social and Governance impact (ESG)

ईएसजी पोर्टफोलियो पर्यावरण, सामाजिक और शासन प्रभाव (ईएसजी) के संबंध में स्थायी व्यवसायों में निवेश करते हैं। कंपनियों को विचार के योग्य बनने के लिए नियामक बेंचमार्क को पूरा करने के अलावा कड़े अनुपालन जांच से गुजरना पड़ता है। ईएसजी आज के दौर में निवेश के रूप में एक नया विकल्प देता है। जो नियत समय में समृद्ध लाभांश का भुगतान कर सकता है।

एक नैतिक और सामाजिक रूप से जागरूक व्यवसाय के निर्माण के अलावा, ये कंपनियां वक्र से आगे होंगी क्योंकि नियामक प्रोटोकॉल बदलते हैं, जिससे उन्हें बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और शेयरधारक मूल्य उत्पन्न करने का अवसर मिलता है। लंबी अवधि के निवेशक ईएसजी फंडों के लिए एक छोटे से निवेश पर विचार कर सकते हैं। भारत में पिछले दिनों ही इसे लांच किया गया है इसलिए यह भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता है।

Peer-To-Peer (P2P)

पीयर-टू-पीयर लेंडिंग एक फिनटेक प्लेटफॉर्म के माध्यम से एकत्रित ऋण वित्तपोषण या क्राउड लेंडिंग का एक साधन है। इसमें जमा की गई राशि मैच्योर, जोखिम और रिटर्न के आधार पर होते हैं। इसमें कंपनी उन उद्यमियों को ऋण देती है जिन्हें बैंक ऋण देने के योग्य नहीं समझती है। ऐसे में इसमें कंपनियों को हाई रिस्क लेना पड़ता है।

यदि कंपनी ठीक से व्यापार नहीं कर सकेगी तो उधार में दिया गया पैसा भी पूरी तरह से डूब जाता है लेकिन यदि कंपनी बेहतर चलती है कि निवेशक को बेहतर रिटर्न भी मिलता है क्योंकि इसमें पैसे लेने पर ब्याज की दर भी काफी अधिक है। निवेश कंपनी पी2पी के तहत मिलने वाले ब्याज की रािश को रोल ओवर करते हुए दूसरी कंपनियों को पैसे देती रहती है और इस तरह से कंपनी का पैसा आगे बढ़ता रहता है।

Equity Crowdfunding

इक्विटी क्राउडफंडिंग या प्री-सीड फंडिंग व्यक्तियों को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या एग्रीगेटर के माध्यम से शुरुआती चरण में बेहतर स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करने की अवसर देता है। इसमें किया गया निवेश कम से कम 10 वर्षों के लिए होता है।

यदि कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया और स्टार्टअप कंपनी ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई तो शुरू में निवेश करने वाले निवेशकों को भी इसका फायदा मिलता है और उन्हें जमा की गई रकम का काफी बेहतर रिटर्न मिलता है। हालांकि इसमें जोखिम ज्यादा है क्योंकि स्टार्टअप कंपनियों की सफलता का दर पांच से 10 प्रतिशत ही होता है। हालांकि इसमें निवेश करने पर धोखाधड़ी होने की संभावना भी ज्यादा रहती है।

VC Funding

उभरती हुई स्टार्टअप इकोनॉमी और कई आईपीओ (IPO) ने भारत में उद्योगों में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने में मदद की है। हालांकि, निवेशकों के पास तय करना मुश्किल होता है कि कौन सी स्टार्टअप कंपनी बेहतर तरीके से भविष्य में भी प्रदर्शन करती रहेगी। वीसी फंड हाई इंट्री रेंज के साथ हाई रिस्क वाला भी है।

आमतौर पर कोई निवेशक एक करोड़ रुपये से ऊपर निवेश (Investment) करने पर संबधित स्टार्टअप कंपनी की परिसंपत्तियों की गारंटी भी लेता है। हालांकि निवेशकों को भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी द्वारा अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से निवेश करना चाहिए ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।