Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल में कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए तैयार किए 150 आक्सीजन बेड व 26 वेंटिलेटर
Jamshedpur News महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए अधिकारियों ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधन की जांच। देखा गया कि बेड तक आक्सीजन पहुंचने में कहीं कोई बाधा तो उत्पन्न नहीं हो रही। इस दौरान सबकुछ ठीक-ठाक पाया गया।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Wed, 28 Dec 2022 04:05 PM (IST)
जमशेदपुर, जागरण सांवददाता। कोरोना की संभावित चौथी लहर को लेकर पूरे देश में तैयारी चल रही है। अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन की जांच हो रही है। मंगलवार को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया। सबसे पहले अस्पताल परिसर में संचालित प्रेशर स्विग एडजार्प्शन (पीएसए) आक्सीजन प्लांट की जांच की गई। देखा गया कि बेड तक आक्सीजन पहुंचने में कहीं कोई बाधा तो उत्पन्न नहीं हो रही। इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया।
इस मौके पर एडीएम नंदकिशोर लाल व अधीक्षक डा. रविंद्र कुमार खुद मौजूद थे। दोनों ने अस्पताल की व्यवस्था की जांच की। अधीक्षक ने कहा कि आक्सीजन प्लांट को संचालित करने के लिए टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया हैं। वहीं, इसके बाद एमजीएम में बने 100 बेड के अस्थायी अस्पताल को भी देखा गया।अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में 150 आक्सीजन बेड उपलब्ध रहेंगे, ताकि कोरोना के मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आ सके। आक्सीजन प्लांट की क्षमता 600 लीटर प्रति मिनट है, ऐसे में आक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी।
गंभीर मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था
एमजीएम अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। मरीजों के लिए 26 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही 14 हाई फ्लो मशीन व 65 कांसेटेटर मशीन कोरोना वार्ड में लगाया जा रहा हैं। ताकि किसी भी मरीज को दिक्कत ना हो सके। सभी मरीजों का इलाज मेडिसिन विभाग के डा. बलराम झा के नेतृत्व में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-चार दिन बाद तालाब से बरामद किया गया मालुआ गांव से लापता प्रशांत दास का शव, छानबीन जारी, हत्या का शक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।