Move to Jagran APP

Jamshedpur Crime: उलीडीह में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिती में मौत, हत्या की आशंका में परिजनों ने किया हंगामा

जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के पारसनगर निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार तड़के राजेंद्रनगर सालगाछ जाहेर स्थान के पास ऑटो में मौत हो गई। मृतक पेशे से ऑटो चालक है।

By Birendra Kumar OJhaEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 06 May 2023 01:06 AM (IST)
Hero Image
उलीडीह में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिती में मौत
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के पारसनगर निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार तड़के राजेंद्रनगर सालगाछ जाहेर स्थान के पास ऑटो में मौत हो गई। मृतक पेशे से ऑटो चालक है।

लोगों का आक्रोश तब बढ़ गया जब उलीडीह थाने की पुलिस ने शराब सेवन से मौत होने का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत होने की पुष्टि भी चिकित्सक से नहीं कराई।

जानकारी पर लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वहां से शव को एमजीएम अस्पताल लेकर आए। स्वजनों ने शरीर में जख्म होने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वह कहने लगे कि चालक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।

घटना अवैध शराब भट्ठी के सामने हुई है। उलीडीह थाने में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी। भाजपा नेता विकास सिंह थाना पहुंचे। मामले में कार्रवाई की मांग की और कहा गया कि मृतक का मोबाइल भी गायब है।

हत्या की प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने लिखित शिकायत देने पर कार्रवाई होने की बात कही। इसके बाद शव को वापस पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पत्नी सोनी देवी की शिकायत पर रिश्तेदार राजू, मंगला, कृष्णा और सोनू के विरुद्ध पुश्तैनी मकान के विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने की उलीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

मृतक के रिश्तेदार बागबेड़ा निवासी पूर्व पंसस जितेंद्र यादव ने मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किए जाएंगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

उलीडीह थाने के पुलिस अधिकारी मुकेश शरण ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस को है। पुलिस को लोगों से जानकारी मिली कि वह अंतिम बार गुरुवार रात को मंजू देवी के शराब दुकान से निकलते हुए देखा गया था।

जान से मारने की मिली थी धमकी

इधर, मृतक की पत्नी ने बताया कि 30 अप्रैल को भी आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि मकान में हिस्सा नहीं देंगे। जान से मार देंगे। चार मई की रात पति से मोबाइल पर बातचीत हुई थी।

पति ने कहा था कि आरोपित लाठी-डंडा और रॉड लेकर उनका पीछा कर रहे हैं। वे छुप गए हैं। पति काफी डरे-सहमे थे। पति का मोबाइल बंद हो गया। सुबह पति की मौत की सूचना मिली।

पत्नी ने बताया वह दो मई से बागबेड़ा के हरहरगुट्टू में अपने रिश्तेदार के घर पर रह रही थी। घटना के दिन भी वहीं थी। वहीं मामले को लेकर सुबह से लेकर दोपहर तक थाने में हंगामा होता रहा।

चालक के घायल होने की मिली थी सूचना

उलीडीह थाने के पुलिस अधिकारी मुकेश शरण ने बताया 100 डायल पर गुरुवार रात चालक के ऑटो में मौत होने की सूचना मिली थी। उलीडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। चालक को एमजीएम अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

शव गृह में जगह नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया था। मृतक की पहचान कर स्वजनों को सूचना दी गई थी।

मृतक का शराब दुकान में हुआ था विवाद

मनोज राय के भांजे विकास ने बताया कि गुरुवार रात तक जब मामा घर नहीं लौटे तो मामी ने मामा को फोन किया था। फोन किसी महिला ने उठाया और बताया कि मामा (मनोज राय) शराब पीने आए थे, वहां किसी से विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई और फोन छूट गया है।

इसके बाद सभी मामा की खोज में निकले। शुक्रवार सुबह मामा का शव पोस्टमार्टम हाउस में होने की जानकारी मिली।

अवैध शराब की होती है बिक्री

विकास सिंह भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि उलीडीह थाना क्षेत्र अवैध शराब की होलसेल मंडी बना हुआ है। अवैध शराब के कारोबार में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसलिए मामले की लीपापोती पुलिस करना चाहती है। पुलिस मामले की जांच करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।