Jamshedpur Crime: उलीडीह में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिती में मौत, हत्या की आशंका में परिजनों ने किया हंगामा
जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के पारसनगर निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार तड़के राजेंद्रनगर सालगाछ जाहेर स्थान के पास ऑटो में मौत हो गई। मृतक पेशे से ऑटो चालक है।
By Birendra Kumar OJhaEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 06 May 2023 01:06 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के पारसनगर निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार तड़के राजेंद्रनगर सालगाछ जाहेर स्थान के पास ऑटो में मौत हो गई। मृतक पेशे से ऑटो चालक है।
लोगों का आक्रोश तब बढ़ गया जब उलीडीह थाने की पुलिस ने शराब सेवन से मौत होने का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत होने की पुष्टि भी चिकित्सक से नहीं कराई।
जानकारी पर लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वहां से शव को एमजीएम अस्पताल लेकर आए। स्वजनों ने शरीर में जख्म होने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वह कहने लगे कि चालक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।
घटना अवैध शराब भट्ठी के सामने हुई है। उलीडीह थाने में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी। भाजपा नेता विकास सिंह थाना पहुंचे। मामले में कार्रवाई की मांग की और कहा गया कि मृतक का मोबाइल भी गायब है।
हत्या की प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने लिखित शिकायत देने पर कार्रवाई होने की बात कही। इसके बाद शव को वापस पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पत्नी सोनी देवी की शिकायत पर रिश्तेदार राजू, मंगला, कृष्णा और सोनू के विरुद्ध पुश्तैनी मकान के विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने की उलीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।मृतक के रिश्तेदार बागबेड़ा निवासी पूर्व पंसस जितेंद्र यादव ने मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।