Jamshedpur Crime News: लाखों की चमचमाती गाड़ी में बैठकर होती है ब्राउन शुगर की सप्लाई, महिला ड्रग पैडलर भी हैं सक्रिय
Jamshedpur Crime News मानगो में छह लाख की कार में सवार युवती 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ी गई। उसका सहयोगी भागने में सफल रहा। आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की डाली परवीन तो ड्रग्स पैडलर के रूप में चर्चित रही।
By Madhukar KumarEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 10:16 AM (IST)
जमशेदपुर, (अन्वेश अंबष्ठ)। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर से लेकर जमशेदपुर के कोने-कोने में ड्रग्स का कारोबार चरम पर है और नशे की पुड़िया महिलाओं के जरिए पहुंच रहा है। ड्रग्स की तस्करी महिलाएं कर रही है। इन पर लोग कम ही शक करते है लिहाजा वे आसानी से तस्करी करती है। कपड़ों में ड्रग्स छिपाकर ले जाती है, जो पकड़ में नहीं आती। ड्रग्स के सौदागर महिलाओं को इस्तेमाल कर रहे है। ये बात पुलिस के रिकार्ड से भी साबित होती है।
महंगी कार से होती है ड्रग्स की सप्लाई मानगो में छह लाख की कार में सवार युवती 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ी गई। उसका सहयोगी भागने में सफल रहा। आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की डाली परवीन तो ड्रग्स पैडलर के रूप में चर्चित रही। उसने कई महिलाओं को धंधे से जोड़ा और अब भी उसके ड्रग्स का धंधा जारी है। उसे आदित्यपुर थाना की पुलिस ने जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया था। सीतारामडेरा की तीन महिलाएं जुगसलाई में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री मामले में पकड़ी गई जो जेल से रिहा होने के बाद दोबारा ड्रग्स का धंधा करने लगी। तीनों को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। जमानत पर जेल से बाहर निकलने पर धंधे में सक्रियता जारी है।
बड़े ड्रग डीलर कब कसा जाएगा शिकंजा मानगो थाना की पुलिस ने मां-बेटी को ड्रग्स के साथ 10 दिन पहले गिरफ्तार किया था। धंधे के बड़े किंगपिन तक पुलिस नहीं पहुंच पाती, जबकि छोटे धंधेबाज पर शिकंजा कस जाता है। पुलिस को झांसा देने वाले किंगपिन महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करते है इतना ही नहीं समय-समय वे किसी न किसी महिला को वाहन में बैठाकर उसका इस्तेमाल भी करते है जांच में महिला को देखकर पुलिस वाले समझते है कि फैमिली वाले है और बच निकलते है। धंधे में महिलाओं के शामिल होने से यह कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है और पढ़ी-लिखी लड़कियां जो जल्द से जल्द पैसा कमाने की चाहत रखती है। उसे सौदागर टीम में रखते है और लड़कियां हाईटेक तरीके से ड्रग्स का कारोबार करती है। वहीं धंधे में कुछ अधेड़ महिलाएं भी शामिल है जिनका इस्तेमाल सौदागर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए करते है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।