Move to Jagran APP

Jamshedpur Crime News: नारकोटिक्स की स्पेशल टीम ने भारी मात्रा में किया गांजा बरामद, ट्रेन से हो रही थी गांजे की तस्करी

Jamshedpur Crime News ऑपरेशन नार्कोस के तहत स्निफर डॉग मोंटी की मदद से आरपीएफ नारकोटिक्स स्पेशल टीम के द्वारा 9.5 केजी गांजा बरामद कर जब्त किया गया। एक बैग में रखे चार पैकेट में बंद इस गांजे की कीमत तक़रीबन 47500 रूपये है।

By Madhukar KumarEdited By: Published: Sat, 04 Jun 2022 12:02 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jun 2022 12:02 PM (IST)
Jamshedpur Crime News: हजारों रुपये का गांजा बरामद।

चक्रधरपुर, जासं। चक्रधरपुर रेल मंडल में स्निफर डॉग मैक्स और मोंटी के नारकोटिक्स प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने के बाद मंडल में ट्रेनों से मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों की शामत आ गई है। रेल मंडल में तेजी से मादक पदार्थ के साथ साथ तस्करों की भी धर पकड़ होने लगी है। इससे मादक तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। ताज़ा मामले में चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन का है। जहां गुरुवार को ऑपरेशन नार्कोस के तहत स्निफर डॉग मोंटी की मदद से आरपीएफ नारकोटिक्स स्पेशल टीम के द्वारा 9.5 केजी गांजा बरामद कर जब्त किया गया। एक बैग में रखे चार पैकेट में बंद इस गांजे की कीमत तक़रीबन 47,500 रूपये है। इस मामले में एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर का नाम विपिन कुमार यादव है। 33 वर्षीय विपिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुन्खुडू थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

जब्त गांजा के साथ पकड़ाए विपिन को आरपीएफ नारकोटिक्स टीम ने राजकीय रेल पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया। राजकीय रेल पुलिस ने विपिन को के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें की इससे पहले झारसुगुड़ा में भी इसी ऑपरेशन के तहत 33 किलो गांजा बरामद किया गया था, जिसमें तीन तस्करों की गिरफ़्तारी हुई थी। ऑपरेशन नार्कोस में लगातार मिल रही कामयाबी से आरपीएफ की टीम में उत्साह है। वहीं मंडल के वरीय रेल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने आरपीएफ की सभी स्पेशल टीम को कामयाबी के लिए बधाई देते हुए हौसला अफजाई की है।

चक्रधरपुर में चोरों के हौसले बुलंद

चक्रधरपुर। नगर में पुलिस के रात्रि गश्ती के बावजूद चोरों के हौसले कम नहीं हुए है। पुलिस और चोरों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है। ताजा मामला वार्ड संख्या-18 दंदासाई का है। यहां पवन कुमार जयसवाल के घर में बीती रात चोरों ने कीमती मोबाइल सहित नगद रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना के संबंध में पवन कुमार जयसवाल ने बताया कि घर में चार पुरूष सदस्य रहते हुए भी चोरों ने चार मोबाइल समेत लगभग दो हजार नगद चुरा लिए।

नशीला स्प्रे छिड़ककर की चोरी

घटना शुक्रवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे की है। चोर पीछे के दीवार को फांदकर घर में घुसे और सभी अलमारियों की जांच की अलमारियों से कुछ नहीं मिलने पर दीवार में टंगे हुए कपड़ों की तलाशी ली और सभी के पर्स से पैसे लेकर आधार कार्ड, एटीएम कार्ड को एक मेज पर रख दिया। इसके साथ ही घर में रखे तीन स्मार्ट फोन और एक कीपैड फोन ले गए। उन्होंने आशंका जताई कि नशीले स्प्रे का छिड़काव कर चोरी की घटना को दिया गया है। यही कारण रहा कि घटना के वक्त घर के किसी सदस्य की नींद नहीं खुली और चोर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इधर पीड़ित पवन कुमार जायसवाल ने घटना की जानकारी चक्रधरपुर पुलिस को दी। शुक्रवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.