Move to Jagran APP

Jamshedpur: नर्सिंग होम के पास लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची की लाश, कुत्ते नोच रहे थे शव

आखिरकार लोग इतने क्रूर कैसे हो सकते हैं कैसे अपने ही खून को मरने के लिए सड़क के किनारे फेंक देते हैं। इसका स्याह चेहरा शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी जैसे पॉश एरिया में देखने को मिला है जो मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली है।

By Anwesh AmbashthaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 03 Jan 2023 12:50 AM (IST)
Hero Image
ममता शर्मसार : झाड़ी में फेंक दी गई थी नवजात बच्ची, मृत मिली
जमशेदपुर, जागरण संवाददाता: आखिरकार लोग इतने क्रूर कैसे हो सकते हैं , कैसे अपने ही खून को मरने के लिए सड़क के किनारे फेंक देते हैं।  इसका स्याह चेहरा शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी जैसे पॉश एरिया में देखने को मिला है, जो मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली है। एक मां ने जिसे नौ माह तक कोख में रखा। जन्म देने के बाद चंद्रा मेडिकल से कुछ ही दूरी पर सुनसान इलाके में फेंक दिया, जहां एक कुत्ता उसे नोचकर खा रहा था।

सामने की एक निर्माणाधीन मकान के सुरक्षाकर्मी की नजर उस कुत्ते पर पड़ी। उसने देखा कुत्ता नवजात को नोच रहा था उसने दौड़कर कुत्ते को भगाया और नवजात मृत बच्ची मिलने की सूचना पुलिस को दी।  सूचना मिलने पर डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम, सीतारामडेरा थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

सीतारामडेरा थाना प्रभारी एके मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  स्थानीय लोगों की मानें तो जहां नवजात का शव मिला, उससे सटे क्षेत्र में कई नर्सिंग होम भी हैं। कुछ दिन पहले बाराद्वारी में ही कार के साइड मिरर में टंगे झोले से एक नवजात बच्ची मिली थी। सही समय पर सूचना मिलने पर पुलिस उसे बचाने में सफल रही थी।

इससे पहले भी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में नवजात के शव मिलते रहे हैं। मानगो बस स्टैंड के पास नाले में नवजात का शव बरामद किया गया था। अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाती है। इसके बाद मामला आगे नहीं बढ़ता।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।