Jamshedpur East Election 2024: वोटिंग के दौरान जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज की FIR
झारखंड की 43 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को भ्रमित करने का मामला सामने आया है। कुछ लोग वोटिंग के दौरान ही प्रत्याशी के नाम और फोटो वाली पर्ची बांट रहे थे। पुलिस ने पर्चियों को जब्त करके ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को भ्रमित करने का मामला सामने आया है। वोटिंग के दौरान ही कुछ लोग प्रत्याशी के नाम और फोटो वाली पर्ची बांट रहे थे। इस मामले में सिदगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
4 बूथों में बांटी जा रहीं थी पर्चियां
जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 38, 40, 41, और 42 (नवोदय आदिवासी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र) पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के नाम, फोटो और चुनाव चिन्ह वाली पर्चियां बांटी जा रही थीं। ये पर्चियां हूबहू मतदाता पर्ची जैसी दिख रही थीं, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी।
घटना की जानकारी लगते ही एक्शन में पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सेक्टर ऑफिसर और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी संख्या में ऐसी पर्चियां जब्त कर लीं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की संबंधित धाराओं के तहत सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।निष्पक्षता पर उठे सवाल
इस घटना से चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि पर्चियां कौन बांट रहा था और इसके पीछे किसका हाथ है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। वहीं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी है।
मतदान केंद्र में फोन ले जाने पर रोक
सोनारी बाली चेला स्कूल बूथ नंबर 31 में मतदान के बाद एक युवक स्लिप की फोटो खींच रहा था। पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके मोबाइल से फोटो डिलीट कराने के बाद युवक को छोड़ दिया। इसके बाद मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन को ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।