Move to Jagran APP

Jamshedpur News : सलाखों के पीछे गर्भपात कराने वाले झोलाछाप डाक्टर, जानिए कैसे महिलाओं को फंसाता था

Jamshedpur News लैब में नमूना को रखने के लिए फ्रिज तक भी नहीं था। ऐसे में रिपोर्ट की उम्मीद आप क्या कर सकते हैं। लैब के संचालक अनिल चंद्र मंडल के पास लाइसेंस भी नहीं था। न्यू पटमदा मेडिकल स्टोर में भी खामियां मिली।

By Jitendra SinghEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 10:57 AM (IST)
Hero Image
Jamshedpur News : सलाखों के पीछे गर्भपात कराने वाले झोलाछाप डाक्टर, जानिए कैसे महिलाओं को फंसाता था
जमशेदपुर : पटमदा बाजार में गर्भपात कराने वाले झोलाछाप डाक्टर इंद्रनील चौधरी (आईएन चौधरी) को बुधवार की शाम जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व डीसी विजया जाधव के नेतृत्व में एक टीम पटमदा पहुंची। इस दौरान दिनभर छापेमारी होते रही। डीसी सबसे पहले आरोपित डाक्टर आईएन चौधरी के सील नर्सिंग होम की खुद जांच की।

जांच में चौंकाने वाले तथ्य मिल

इस दौरान एक्सरे रिपोर्ट, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, पैथोलाजी जांच रिपोर्ट पाए गए। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें जमशेदपुर के साकची काशीडीह स्थित डा. अभिषेक चाईल्ड केयर एवं ज्यति आईवीएफ सेंटर, स्मृति सेवा सदन के भी रिपोर्ट शामिल हैं। उसकी भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पटमदा के कई पैथोलाजी सेंटर व दवा दुकानों से सांठगांठ की बात सामने आई। इसके बाद साइंटिफिक पैथोलाजी लैब की जांच की गई। इस दौरान यहां कई खामियां मिली तो उसे सील कर दी गई।

कहने को लैब, एक फ्रिज तक नहीं

लैब में नमूना को रखने के लिए फ्रिज तक भी नहीं था। ऐसे में रिपोर्ट की उम्मीद आप क्या कर सकते हैं। लैब के संचालक अनिल चंद्र मंडल के पास लाइसेंस भी नहीं था। इसके बाद टीम बैंक आफ इंडिया के नीचे स्थित न्यू पटमदा मेडिकल स्टोर में भी पहुंची। यहां भी कई खामियां मिली। वहीं, मां दुर्गा मेडिकल स्टोर के भी लाइसेंस नहीं थे। डीसी के निर्देश पर पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकार्ड किया गया है। सभी आरोपितों के खिलाफ डीसी ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

खुद जांच करने पहुंची डीसी

मालूम हो कि बीते मंगलवार को सिविल सर्जन डा. साहिर पाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी, जिसमें गर्भपात सहित अन्य मामले सामने आने के बाद दूसरे दिन डीसी खुद जांच करने पहुंच गई। टीम में डीसी के अलावे ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एडीसी सौरव सिन्हा, डीडीसी प्रदीप प्रसाद, सिविल सर्जन डा. साहिर पाल, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि सिन्हा, पटमदा सीओ सह दंडाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, बीडीओ पीयूषा शालीना डोना मिंज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. समीर कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू कुमारी, पटमदा डीएसपी सुमित कुमार, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, एसआई मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।