Move to Jagran APP

Jamshedpur News: भूल जाइए पुराना टाटानगर स्टेशन..., पूरी तरह से बदल जाएगा दृश्य, होने जा रहा है बड़ा बदलाव

Jamshedpur News Today टाटानगर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब इस रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से चमकाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर अधिकारियों ने दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने फर्स्ट व सेकेंड श्रेणी प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान टाटानगर के स्टेशन निदेशक एएल राव चीफ कामर्शियल इंस्पेक्टर स्टेशन उपाधीक्षक सुनील सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

By Nirmal Prasad Edited By: Sanjeev Kumar Published: Thu, 13 Jun 2024 10:34 AM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2024 10:34 AM (IST)
टाटानगर जंक्शन पर होगा पूरी तरह से बदलाव (जागरण)

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur News: जमशेदपुर का टाटानगर जंक्शन अब पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। टाटानगर जंक्शन पर नया नजारा दिखेगा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

स्टेशन के सुंदरीकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा

टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Junction) में साफ-सफाई सहित यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए यहां हरियाली बढ़ाएं साथ ही सेकेंड इंट्री के सुंदरीकरण पर भी ध्यान दिया जाए। चक्रधरपुर मंडल की स्टेशन इम्प्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) के अधिकारियों ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन का दौरा कर यह दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

अधिकारियों ने किया दौरा

टाटानगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर, सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी व सीनियर डीएसई पी शंकर कुट्टी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व सुपरवाइजरों ने स्टेशन की साफ-सफाई का जायजा लिया।

फर्स्ट व सेकेंड श्रेणी प्रतीक्षालय में बढ़ेगी सुविधा

इस दौरान टीम के सदस्यों ने फर्स्ट व सेकेंड श्रेणी प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने आइआरसीटीसी के विभागीय अधिकारियों को यात्री सेवाओं में बढ़ोतरी करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं, अधिकारियों ने स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट का भी दौरा किया।

स्कैनर, पार्सल, फुट ओवरब्रिज, स्वचालित सीढ़ी में भी सुविधाएं बढ़ेंगी

इस दौरान विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए इस ओर हरियाली को बढ़ाने और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने स्कैनर, पार्सल, फुट ओवरब्रिज, स्वचालित सीढ़ी को देखा और यात्री सुविधाओं को किस तरह से और बढ़ाया जा सकता है, इसकी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान टाटानगर के स्टेशन निदेशक एएल राव, चीफ कामर्शियल इंस्पेक्टर, स्टेशन उपाधीक्षक सुनील सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

Jharkhand News: एक आलमगीर के विकल्प होंगे दो नेता, आज लगेगी मुहर; दावेदारी के लिए कई विधायक पहुंचे दिल्ली

Jharkhand Jobs: झारखंड में होगी शिक्षकों की बंपर बहाली, सिपाहियों की भी होगी भर्ती; CM चंपई सोरेन का बड़ा एलान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.