Move to Jagran APP

Jamshedpur News: नर्स ने नस की जगह आर्टरी में दी इंजेक्शन, लापरवाही की वजह से युवती के गंवाना पड़ा हाथ

Jamshedpur News कली शर्मा के इलाज में लापरवाही का आरोप की जांच के लिए सिविल सर्जन डा. जुझार मांझी ने तीन सदस्यीय टीम गठित किया है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आई है कि ड्यूटी में तैनात नर्स रीना ने कली के हाथ की नस की जगह

By Madhukar KumarEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 10:30 AM (IST)
Hero Image
Jamshedpur News: नर्स ने नस की जगह आर्टरी में दी इंजेक्शन, लापरवाही की वजह से युवती के गंवाना पड़ा हाथ
जमशेदपुर, जासं। कीताडीह निवासी (16) कली शर्मा के इलाज में बड़ी लापरवाही सामने आई है। 21 जुलाई को उसके पेट में दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत पर परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। तभी नर्स ने नस की जगह पर आर्टरी में इंजेक्शन दे दी थी। इससे आर्टरी ब्लाक हो गया और कली का हाथ सुन्न पड़ गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया। वहां पर स्थिति गंभीर बताते हुए कोलकाता रेफर कर दिया गया। अब चिकित्सकों ने युवती की जान बचाने को हाथ काट दी है।

तीन सदस्यीय टीम कर रही जांच

कली शर्मा के इलाज में लापरवाही का आरोप की जांच के लिए सिविल सर्जन डा. जुझार मांझी ने तीन सदस्यीय टीम गठित किया है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आई है कि ड्यूटी में तैनात नर्स रीना ने कली के हाथ की नस की जगह पर आर्टरी में इंजेक्शन दे दी है। संभवत: वह नींद में थी। नर्स ने अपनी गलती मान भी ली है। वहीं, उस वक्त डाक्टर आईसीयू में तैनात थे। ऐसे में इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या इंजेक्शन डाक्टर की सलाह पर दी गई या फिर नर्स ने खुद ही दे दी।

इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए टीम गठित की गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट में गलत इंजेक्शन देने की बात सामने आ रही है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाएं जाएंगे उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई होगी।

डा. जुझार माझी, सिविल सर्जन।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।