Move to Jagran APP

गुदड़ी नरसंहार : जदयू ने राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर की उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग Jamshedpur news

जदयू के झारखंड प्रदेश अध्‍यक्ष सालखन मुर्मू ने राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर पत्‍थलगड़ी विवाद में पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में हुए नरसंहार की उच्‍चस्‍तरीय जांच की मांग की है।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Thu, 23 Jan 2020 01:48 PM (IST)
गुदड़ी नरसंहार : जदयू ने राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर की उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग Jamshedpur news
जमशेदपुर, जेएनएन। जदयू के झारखंड प्रदेश अध्‍यक्ष व पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर पत्‍थलगड़ी विवाद में पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में हुए नरसंहार की उच्‍चस्‍तरीय जांच की मांग की है। सालखन ने त्‍वरित जांच और रोकथाम की कार्रवाई नहीं होने पर संपूर्ण आदिवासी समाज के हिंसा-पतिहिंसा की जद में फंसने की आशंका जताते हुए जांच के पांच विंदुओं का उल्‍लेख भी किया है। 

सालखन मुर्मू आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी हैं। उन्‍होंने गुरुवार को राष्‍ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलिकेरा गांव में पत्‍थलगड़ी समर्थकों और विरोधियों के बीच ग्रामसभा बुलाकर,भारी भीडद्य से अगवा करने के बाद सिर धर से अलग कर छह आदिवासियों की निर्मम हत्‍या कर दी गई। इसकी उच्‍चस्‍तरीय जांच जरूरी है। 

 जांच के रखे ये विंदु 

1 क्‍या पत्‍थलगड़ी पुरानी आदिवासी परंपरा है ? या इसका विकृत रूप लोगों को विरोध करने के लिए भड़काना है?

2 क्‍या पत्‍थलगड़ी से जुड़े लोग भारत के संविधान और व्‍यवस्‍था को मानते हैं?

3 क्‍या अनुच्‍छेद 13 3 क संविधान के मौलिक अधिकारों से उपर है?

4 क्‍या गुजरात के तापी-सोनगढ़ से पत्‍थलगड़ी का संबंध है?

5 क्‍या एक धर्म विशेष के लोग पत्‍थलगड़ी के समर्थकों को प्रत्‍यक्ष-अप्रत्‍याक्ष रूप से सहयोगी कर रहे हैं ? और आज की सरकार भी उसको खुश रखना चाहती है?    

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।