Jharkhand News: आज बहरागोड़ा आएंगे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मेगा स्वास्थ्य शिविर का करेंगे उद्घाटन
स्वास्थ्य मेले में कटक के जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर पूर्ण चंद्र महापात्र जमशेदपुर के प्रमुख न्यूरोलाजिस्ट डा. एमएन सिंह गंगा मेमोरियल अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. नागेंद्र सिंह मेडिट्रिना अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पार्थो चौधरी कोलकाता के चर्म रोग विशेषज्ञ डा. रोहन काला हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. साब्यसाची संतरा कटक मेडिकल कालेज के पूर्व प्रोफेसर डा. इन्दुभुषण कर के अलावा अन्य प्रसिद्ध चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
By Mantosh MandalEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 02 Dec 2023 05:00 AM (IST)
संवाद सूत्र, बहरागोड़ा। प्रदेश के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को बहरागोड़ा आएंगे। यहां वे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी की पहल पर आयोजित होने जा रहे 51वें मेगा स्वास्थ्य शिविर का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे।
राज्यपाल सचिवालय से जारी कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 7.45 बजे राज भवन से निकलेंगे। सड़क मार्ग से चलकर पूर्वाह्न 11:00 बजे बहरागोड़ा के शाखा मैदान पहुंचेंगे। यहां वे स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल पर उनकी सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं।
शिविर के आयोजक राइट्स लिमिटेड व सिटीजंस फाउंडेशन की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र शिशु उद्यान के पास शाखा मैदान में स्वास्थ्य मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। शुक्रवार शाम को राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डा. दिनेशानंद गोस्वामी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
दवाइयां निःशुल्क दी जाएंगी
मेले में 26 विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की जांच कर दवाइयां निःशुल्क दी जाएंगी। शिविर को लेकर पिछले कई दिनों से गांव-गांव में प्रचार प्रसार अभियान चलाया गया है।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: भारत ने जीती सीरीज, रायपुर में रिंकू-जितेश और अक्षर का जलवा; चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया
बता दें कि स्वास्थ्य मेला में कटक के जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर पूर्ण चंद्र महापात्र, जमशेदपुर के प्रमुख न्यूरोलाजिस्ट डा. एमएन सिंह, गंगा मेमोरियल अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. नागेंद्र सिंह, मेडिट्रिना अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पार्थो चौधरी, कोलकाता के चर्म रोग विशेषज्ञ डा. रोहन काला, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. साब्यसाची संतरा, कटक मेडिकल कालेज के पूर्व प्रोफेसर डा. इन्दुभुषण कर, के अलावा जमशेदपुर से डा.ओपी आनंद, डा. राम कुमार, झाड़ग्राम से डा. मानवेंद्र बासु, डा. पंकज महतो, बारीपदा के डा. डीके नायक मौजूद रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।