Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amrit Bharat Train: आज देश को मिलेगी अमृत भारत ट्रेन की सौगात, माता वैष्णो देवी-दिल्ली-बेंगलुरु समेत इन रूटों पर दौड़ेगी रेल; जानें पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज

Amrit Bharat Train Inauguration दक्षिण पूर्व रेलवे में पहली अमृत भारत साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन शनिवार को हो रहा है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही चक्रधरपुर मंडल में भी नई अमृत भारत ट्रेन की शुरूआत होगी। ये ट्रेन न्यू फरक्का रामपुर हाट बोलपुर शांति निकेतन दानकुनी अंदुल खड़गपुर बेल्दा जलेश्वर बालासोर सोरो भद्रक कटक भुवनेश्वर खुर्दा रोड ब्रह्मपुर श्रीकाकुलम रोड विजयनगरम इत्यादि जगहों पर रुकेगी।

By Nirmal Prasad Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 30 Dec 2023 06:54 AM (IST)
Hero Image
चक्रधरपुर मंडल में भी नई अमृत भारत ट्रेन की शुरूआत होगी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। नए वर्ष पर बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। यह ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलाई जाएगी। इसका रूट दरभंगा से आनंद विहार के लिए होगा। दक्षिण पूर्व रेलवे में पहली अमृत भारत साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन शनिवार यानी आज हो रहा है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही चक्रधरपुर मंडल में भी नई अमृत भारत ट्रेन की शुरूआत होगी।

ये होगी ट्रेन की खासियत

ट्रेन संख्या 13434 मालदा टाउन-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को मालदा से सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी जो तीसरे दिन सुबह तीन बेंगलुरु पहुंचेगी। वहीं, 13433 डाउन ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 11 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी यह ट्रेन वंदे भारत की तरह पुश-पुल इस ट्रेन में भी दोनों तरफ पावरफुल इंजन लगे हैं। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा, पीछे वाला धक्का देगा। दोनों इंजनों के संचालित होने से ट्रेन की गति बढ़ जाएगी।

दिल्ली से रवाना और अयोध्या पहुंचने की ये है टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर सुबह 11 बजे पहुंचेगी।वंदे भारत लखनऊ दोपहर 12:25 बजे आकर 12:30 बजे रवाना होगी। दोपहर 2:35 बजे अयोध्या पहुंचेगी।

ये होंगे स्टॉपेज

ये ट्रेन न्यू फरक्का, रामपुर हाट, बोलपुर शांति निकेतन, दानकुनी, अंदुल, खड़गपुर, बेल्दा, जलेश्वर, बालासोर, सोरो, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, तुनी, समालकोट, राजमुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, रेनिगुंटा, काटपाडी और जोलारपेट्टई जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें- Jharkhand: हेमंत सरकार के 4 साल पूरा होने पर AJSU ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 'उसूल की नहीं, वसूली की है सरकार'

यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: निशिकांत दुबे पर FIR दर्ज होने पर आगबबूला हुआ बाबूलाल मरांडी, कहा- मनमानी कर रही है यह सरकार

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर