Jharkhand News : टीचर को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार इसलिए बच्चों ने किया था यह बड़ा काम, जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे
Jharkhand News कहते हैं गुरु व शिष्य का रिश्ता अनूठा व अनमोल होता है। यह साबित कर दिखाया है टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल के विद्यार्थियों ने। टीचर शिप्रा मिश्रा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिले इसके लिए सभी ने सामूहिक उपवास किया था.....
By Jitendra SinghEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 08:10 AM (IST)
जमशेदपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाली शिक्षिका शिप्रा मिश्रा गुरुवार का अपने स्कूल टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू उच्च विद्यालय कदमा पहुंची। स्कूल पहुंचने पर छात्रों एवं शिक्षकों ने उनका अभिभावदन ताली बजाकर किया।
स्वागत से अभिभूत होकर वे भी भावुक हो गई। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापिका सेतेंग केरकेट्टा ने बच्चों के सामने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का मेडल पहना। यह मेडल राष्ट्रपति से ग्रहण करने के बाद शिक्षिका ने नहीं पहना था। इसे बच्चों के सामने पहनने का निर्णय पहले ही इस शिक्षिका ने लिया था।
बच्चों ने रखा था सामूहिक उपवास
इसके पीछे का कारण बताते हुए विज्ञान शिक्षिका शिप्रा मिश्रा ने कहा कि चूंकि जिस दिन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन भरने का कार्य प्रारंभ किया था उस दिन सभी बच्चाें ने सामूहिक उपवास रख था। बच्चों ने टिफिन भी नहीं खाया था। उसी दिन यह सोच लिया था कि मेडल को वह बच्चों के बीच में पहनेगी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार को उन्होंने बच्चों को समर्पित किया। छात्रों ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखे तथा कहा कि इस शिक्षिका ने स्कूल को सिर्फ राष्ट्रीय स्तर की पहचान नहीं दिलाई अलबत्ता स्कूल के छात्रों के समक्ष सीमित संसाधन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक नया अध्याय जोड़ा है। ऐसे शिक्षक बहुत ही कम मिलते हैं।
शिक्षा विभाग ने भी शिक्षिका को सम्मानित
टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू उच्च विद्यालय कदमा में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिक्षिका शिप्रा मिश्रा सीधे जिला शिक्षा विभाग पहुंची तो यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने खड़े होकर उनका अभिभावदन किया तथा पूर्वी सिंहभूम का नाम राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने के लिए उनका आभार जताया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस दौरान शिक्षिका को शाल एवं अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया। डीईओ ने कहा कि स्कूल व शिक्षा विभाग के विकास में वे सदैव कार्य करते रहें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।