Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand Train News: टाटा-इतवारी और बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनें कैंसल, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल 18 रेलगाड़ियों को 17 अगस्त से 28 सितंबर के बीच रद कर दी हैं। इनमें टाटा-इतवारी और टाटा-बिलासपुर सहित कई रेलगाड़ियां शामिल हैं। इन ट्रेनों को कैंसल करने के पीछे का कारण राउरकेला-धतुरा सेक्शन के अप व डाउन लाइन पर विकास कार्य है। इस दौरान 5 घंटे का मेगा पावर ब्लॉक भी लिया जाएगा।

By Nirmal Prasad Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 16 Aug 2024 11:33 AM (IST)
Hero Image
चक्रधरपुर रेल मंडल की 18 ट्रेनें 17 अगस्त से 28 सितंबर तक रद (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 17 अगस्त से 28 सितंबर तक 18 ट्रेनों को रद किया है। इनमें टाटा-इतवारी और टाटा-बिलासपुर सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।

रेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-धतुरा सेक्शन के अप व डाउन लाइन सहित राजखरसावां-डांगवापोसी सेक्शन में विकास का काम होगा।

ऐसे में रेलवे ने पांच-पांच घंटे का मेगा पावर ब्लॉक लिया है। ऐसे में रेलवे द्वारा 18 ट्रेनों को रद करने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

कौन-कौन सी ट्रेनें किस दिन रहेंगी रद

18109-18110 : टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस : 17, 24, 31 अगस्त, सात, 14, 21 व 28 सितंबर।

18113-18114 : टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस : 17, 24, 31 अगस्त, सात, 14, 21 व 28 सितंबर।

08163-08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल : 21, 28 अगस्त, चार, 11, 18 व 25 सितंबर

08133-08134 : टाटा-गुआ-टाटा मेमू स्पेशल : 18, 25 अगस्त, एक, आठ, 15, 22 व 29 सितंबर।

08145-08146 : टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू स्पेशल : 21, 28 अगस्त, चार, 11, 18, 25 सितंबर।

08147-08148 : टाटा-बदामपहाड़-टाटा मेमू स्पेशल : 21, 28 अगस्त, चार, 11, 18, 25 सितंबर।

08167-08168 : राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल : 17, 24, 31 अगस्त, सात, 14, 21 व 28 सितंबर।

18175-18176 : हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस : 17, 24, 31 अगस्त, सात, 14, 21, 28 सितंबर।

18125-18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस : 17, 24, 31 अगस्त, सात, 14, 21 व 28 सितंबर।

16 अगस्त से चलेगी टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस

चक्रधरपुर रेलमंडल में रहने वाले मिथिलाचंल के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर से जयनगर के बीच 16 अगस्त से ट्रेन नंबर 18119-18120 टाटानगर-जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करेगी। रेलवे की ओर से इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है।

रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ट्रेन नंबर 18119 टाटा-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 अगस्त से प्रति शुक्रवार शाम छह बजकर 50 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी। जो दूसरे दिन शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे जयनगर पहुंचेगी।

जबकि 18120 डाउन ट्रेन जयनगर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रति शनिवार शााम साढ़े सात बजे जयनगर से रवाना होगी जो रविवार सुबह साढ़े 11 बजे टाटानगर आएगी। यह ट्रेन चांडिल, मुरी, कोटशिला, राजबेड़ा, धनबाद, प्रधानकुंटा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, संकरी व मधुबनी जैसे स्टेशनों पर रूकेगी।

टाटा-वाराणसी-टाटा स्पेशल के तीन फेरे रद

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर से वाराणसी के बीच के बचे हुए तीन फेरों को रद कर दिया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत टाटानगर से 08103 टाटा-वाराणसी स्पेशल 15, 22 व 29 अगस्त को रद कर दिया है।

वहीं, 08104 वाराणसी-टाटा स्पेशल को 16, 23 व 30 अगस्त वाले फेरों को रद किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा अचानक से स्पेशल ट्रेनों को रद करने से इस ट्रेन का टिकट कटा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

टाटा-बक्सर एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

रक्षा बंधन के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने 18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस में 18 अगस्त को अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का आदेश दिया है।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने आदेश जारी करते हुए मंडल को अतिरिक्त कोच की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। इसके अलावा 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस में भी 18 व 20 अगस्त में भी अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश दिया है।

कटनी-बीना के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

बिलासपुर डिविजन के न्यू कटनी से बीना सेक्शन के बीच बुधवार शाम साढ़े पांच बजे एक मालगाड़ी के सात डिब्बे बेपटरी हो गए। इसके कारण सेक्शन में नई दिल्ली रूट के ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

रेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के घटपुरी से कोयला लदी 58 डिब्बों वाली मालगाड़ी रवाना हुई लेकिन यह ट्रेन न्यू कटनी व बीना स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके कारण मालगाड़ी के सात डिब्बे बेपटरी होकर अप व डाउन लाइन में बिखर गए।

इसके कारण दोनों लाइन से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। गनीमत रही कि टाटानगर से होकर गुजरने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना से पहले ही इस सेक्शन को पार कर चुकी थी।

दुर्घटना के बाद 140 टन क्रेन की मदद से बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बों को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है। दुर्घटना के कारण अप लाइन से सात मालगाड़ी और दो मेल सहित डाउन लाइन में आठ मालगाड़ी व एक एक्सप्रेस ट्रेन को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

झारखंड में 12 दिनों तक लंबे रूट की कई ट्रेनें कैंसिल, धनबाद-कोयंबटूर वीकली स्पेशल पर भी आया अपडेट

Train Cancelled: चक्रधरपुर मंडल के तीन ट्रेनें कल भी रद, कुछ का किया गया मार्ग परिवर्तन; पढ़ें डिटेल

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर