Jharkhand Weather Today: झारखंड के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तेज आंधी चलने के भी आसार; पढ़ें आज का मौसम
Jharkhand Weather News झारखंड के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों से खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं कई जिलों में तेज आंधी के साथ भी बारिश हो सकती है। जमशेदपुर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारी बारिश से कई जगह जलजमाव की भी समस्या सामने आ रही है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jharkhand Weather: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 7 अगस्त को जमशेदपुर समेत 5 जिलों में भारी होने की संभावना जतायी गई है। मंगलवार को भी जमशेदपुर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में कुल 37.5 एमएम वर्षा दर्ज की गई थी।
झारखंड के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा) में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जमशेदपुर के अस्पताल में घुसा पानी
दिनभर बादल छाए रहने के बाद मंगलवार को शाम में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान शहर के प्रमुख सड़कों पर पानी का जमाव होने के साथ-साथ महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में भी पानी घुस गया।इमरजेंसी विभाग में हल्का पानी घुसा तो वहीं, शिशु रोग विभाग के समीप काफी अधिक पानी का जमाव हो गया। इस कारण से न सिर्फ मरीजों को परेशानी हुई बल्कि चिकित्सक व कर्मचारियों को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, जैसे ही वर्षा कम हुई कर्मचारियों ने तत्काल पानी को बाहर निकाला।
जिले में 400 एमएम वर्षा
पूर्वी सिंहभूम जिले में अब भी आवश्यकता के अनुसार वर्षा नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अबतक 400.2 एमएम वर्षा हुई है। जबकि 615.8 एमएम वर्षा होनी चाहिए। इसी तरह, सरायकेला-खरसावां जिले में अभी तक 512 एमएम वर्षा हुई है। जबकि 569.7 एमएम वर्षा होनी चाहिए।ये भी पढ़ेंJharkhand Weather Today: झारखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी; पढ़ें ताजा अपडेट
'झारखंड का पानी बंगाल में बाढ़ ला रहा', ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन को मिलाया फोन; दे डाली नसीहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।