Move to Jagran APP

JoSAA Counselling 2022 : 23 IIT में 16598 छात्र लेंगे एडमिशन, जोसा की काउंसिलिंग के पहले यह जानना जरूरी

JoSAA Counselling 2022 वर्ष 2019 तक केवल 13 हजार सीटें थी लेकिन दो साल से केंद्र सरकार ने आइआइटी में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए 20 फीसदी सीटें आरक्षित की है। इससे पहले मात्र आठ प्रतिशत लड़कियों का ही दाखिला होता था।

By Jitendra SinghEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 10:38 AM (IST)
Hero Image
JoSAA Counselling 2022 : 23 IIT में 16598 छात्र लेंगे एडमिशन, जोसा की काउंसिलिंग के पहले यह जानना जरूरी
जमशेदपुर : जेईई एडवांस के रिजल्ट के आधार पर देश के 23 आइआइटीस में 16598 सीटों पर नामांकन होगा। इधर रविवार को रिजल्ट जारी होते ही जोसा की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई। 2022 में जोसा की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार इस साल 23 आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़कर 16598 हो गई है, जो पिछले साल 16232 थी।

2019 में केवल 13 हजार सीटें थी

वर्ष 2019 तक केवल 13 हजार सीटें थी, लेकिन दो साल से केंद्र सरकार ने आइआइटी में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए 20 फीसदी सीटें आरक्षित की है। इससे पहले मात्र आठ प्रतिशत लड़कियों का ही दाखिला होता था। एडवांस के परिणाम के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन आथरिटी यानि जोसा के माध्यम से सभी आइआइटीस, एनआइटीस व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन का कार्य प्रारंभ होगा।

झारखंड के एनआइटी जमशेदपुर व आइआइटी धनबाद के लिए भी यह लागू होगा। छात्र इन कालेजों के लिए अपनी सीटें आरक्षित करा सकते हैं। जोसा की काउंसिलिंग सोमवार से प्रारंभ हो रही है। आइआइटी में नामांकन को जनरल कैटेगरी में छात्र वर्ग में 11 हजार रैंक तक का नामांकन होगा, वहीं छात्रा है तो यह रैंक 13 हजार तक जा सकती है।

ये भी जानना आवश्यक

जेईई एडवांस के रैंक के आधार पर आइआइटी में दाखिला होता है।

जेईई मेन के रैंक आधार पर एनआइटी, ट्रिपलआइटी और गवर्मेट फंडेड संस्थानों में दाखिला होता है। झारखंड में जेईई एडवांस के जरिए आइएसएम धनबाद में जबकि जेईई मेन के जरिए बीआईटी मेसरा रांची, एनआइटी जमशेदपुर, ट्रिपलआइटी रांची और नेशनल इंस्टीच्यूट आफ एडवांस मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलाजी रांची में दाखिला होता है।

कहां कितनी इंजीनियरिंग की सीटें

संस्थान - संख्या - कुल सीट

1. आइआइटी - 23 - 16598

2. एनआइटी - 32 - 23994

3. ट्रिपल आईटी - 26 - 7126

4. गर्वमेंट फंडेड संस्थान - 33- 6759

जोसा की काउंसलिंग का शिड्यूल

  • रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू 12 सितंबर (सुबह 10 बजे से), आर्किटेक्चर के उम्मीदवार 17 से फार्म भरेंगे।
  • विकल्पों के आधार पर माक सीट आवंटन एक -18 सितंबर
  • विकल्पों के आधार पर माक सीट आवंटन दो - 20 सितंबर
  • च्वायस लाकिंग - 21 सितंबर
  • डेटा का वेरिफिकेशन - 22 सितंबर
  • पहले चरण की सीटों का आबंटन - 23 सितंबर
  • पहले राउंड की आनलाइन रिपोर्टिंग 23 से लेकर 26 सितंबर के बीच
  • पहले चरण के रिस्पांस की अंतिम तिथि 27 सितंबर
  • दूसरे चरण की सीटों का आवंटन 28 सितंबर
  • दूसरे चरण की आनलाइन रिपोर्टिंग 28 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच
  • दूसरे चरण के रिस्पांस की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर
  • तीसरे चरण की सीटों का आवंटन 3 अक्टूबर
  • आनलाइन रिपोर्टिंग 3 से लेकर 6 अक्टूबर के बीच
  • तीसरे चरण के रिस्पांस की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर
काउंसलिंग में इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट या प्रमाण-पत्र
  • जेईई मेन 2022 और जेईई एडवांस का स्कोर कार्ड
  • आधार कार्ड (जन्म तिथि/पहचान प्रमाण के लिए)
  • जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022
  • विकलांगता प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • जाति और ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • नान क्रिमी लेयर प्रमाण-पत्र (ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यदि लागू हो तो)
  • मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र (जोसा 2022 प्रारूप पर उपलब्ध प्रारूप में)
  • कैंसिल बैंक चेक की कापी या बैंक खाते के विवरण के साथ पासबुक की प्रतिलिपि
  • उम्मीदवार के आठ पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ आदि संभाल कर रखें।
इन आइआइटीस में जेईई एडवांस के आधार पर होगा दाखिला

बनारस हिंदु विश्वविद्यालय, आइआइटी भिलाई, भुवनेश्वर, बांबे, दिल्ली, धनबाद, धारवाड़, गांधीनगर, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जम्मू, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, मंडल, पलक्कड़, पटना, रुड़की, रोपड़, तिरुपति।

इन संस्थानों में जेईई मेन के स्कोर पर आधार पर होगा दाखिला

भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (आइआइपीई), विशाखापत्तनम, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलुरू, भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आइआइएसइआर), भोपाल, मोहाली, कोलकाता, पुणे, तिरुवनंतपुरम, तिरुवनंतपुरम, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), रायबरेली।

इन कोर्स में होता है दाखिला

  • डिग्री का नाम - अवधि
  • बीटेक (प्रौद्योगिकी स्नातक) - 4 साल
  • बी.एस.(बैचलर आफ साइंस) - 4 साल
  • बी.आर्क.(बैचलर आफ आर्किटेक्चर) - 5 साल
  • ड्यूल डिग्री (बैचलर आफ टेक्नोलाजी और मास्टर आफ टेक्नोलाजी) - 5 साल
  • ड्यूल डिग्री (बैचलर आफ साइंस और मास्टर आफ साइंस) - 5 साल
  • इंटीग्रेटेड एम.टेक. (प्रौद्योगिकी) - 5 साल
  • इंटीग्रेटेड मास्टर आफ साइंस - 5 वर्ष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।