Move to Jagran APP

इंतजार खत्‍म: जुस्‍को कर्मचारियों में खुशी की लहर, बकाए LTC और पेट्रोल अलाउंस पर समझौता, जानें कितना बढ़ा पैसा

टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) कर्मचारियों की 50 माह से लंबित लीव ट्रैवल्स कंसेशन (एलटीसी) और 14 माह से लंबित पेट्रोल एलाउंस पर सहमति बनी। कंपनी प्रबंधन और जुस्को श्रमिक यूनियन के बीच इसे लेकर समझौता हुआ।

By Arijita SenEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 15 Jun 2023 02:30 PM (IST)
Hero Image
दो मदों में हुई बढ़ोत्‍तरी की जानकारी देते यूनियन नेतृत्‍व।
जासं, जमशेदपुर। टाटा स्टील की 100 प्रतिशत अनुषंगी इकाई टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है क्योंकि 50 माह से लंबित लीव ट्रैवल्स कंसेशन (एलटीसी) और 14 माह से लंबित पेट्रोल एलाउंस पर सहमति बनी है। इसके बाद कंपनी प्रबंधन और जुस्को श्रमिक यूनियन के बीच समझौता हुआ।

समझौते में तय की गई ये बातें

समझौते में तय हुआ कि जुस्को में टाटा स्टील से आए ट्रांसफर एम्पलाई व जेएस और जेडब्ल्यू ग्रेड कर्मचारियों को दो ब्लाक ईयर (2020-21 व 2022-23) के एलटीसी का एरियर और अप्रैल 2022 से 14 माह के पेट्रोल एलाउंस का एरियर कर्मचारियों को मिलेगा।

अधिकारियों ने किए हस्‍ताक्षर

गुरुवार को कंपनी स्थित सभागार में हुए समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा, कारपोरेट सर्विसेज के महाप्रबंधक अमन चोढ़ा, चीफ फायनांस आफिसर मनीष अग्रवाल, चीफ एचआर-आइआर सोनम रंजन व एचआर-आइएस के सीनियर मैनेजर गौतम भट्टमिश्रा ने जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, डिप्टी प्रेसिडेंट मनीष दुबे और महासचिव सीडीएस कृष्णन ने हस्ताक्षर किए।

यूनियन ने कमेटी मीटिंग कर दी जानकारी

समझौते के बाद सभी पदाधिकारी यूनियन कार्यालय पहुंचे और सभी विभागों के कमेटी मेंबरों के साथ हस्ताक्षर करने वाले पदाधिकारियों ने बैठक की। इसमें सभी को लंबित एलटीसी व पेट्रोल एलाउंस में हुए समझौते की जानकारी दी गई।

एलटीसी में इतनी बढ़ी राशि

टाटा स्टील से ट्रांसफर होकर आए कर्मचारियों के लिए (राशि रुपये में)

कर्मचारी की श्रेणी मिला एलटीसी

  • 29,000 से कम बेसिक वाले कर्मचारियों को : 35,600
  • 29,000 से अधिक बेसिक पाने वाले कर्मचारियों को : 37,600
  • जेएस व जेडब्ल्यू ग्रेड कर्मचारी : 30,600

पेट्रोल एलाउंस में बढ़ी राशि

टाटा स्टील से ट्रांसफर होकर आए कर्मचारी (राशि रुपये में)

श्रेणी पहले मिलती थी अब मिलेगी

  • साइकिल- 28 रुपये प्रतिदिन (420 रुपये मासिक) 36 रुपये (540 रुपये मासिक)
  • दो-पहिया वाहन के लिए- कर्मचारी ग्रेड 1500 रुपये प्रतिमाह 1925 रुपये प्रतिमाह, सुपरवाइजर ग्रेड 1550 रुपये प्रतिमाह 1975 रुपये प्रतिमाह
  • चार पहिया वाहन के लिए- कर्मचारी ग्रेड 2050 रुपये प्रतिमाह 2550 रुपये प्रतिमाह, सुपरवाइजर ग्रेड 2250 रुपये प्रतिमाह 2750 रुपये प्रतिमाह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।