जमशेदपुर के मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे समस्तीपुर के छात्र ने की आत्महत्या
जमशेदपुर के मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के छात्र दिव्यांशु पांडेय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था और तृतीय वर्ष का छात्र था। भाई सुधांशु शुभम ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम तक उससे बात हुई थी और सब सामान्य था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के छात्र दिव्यांशु पांडेय ने जहर खाकर आत्म्हत्या कर ली।
वह कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था और बिहार के समस्तीपुर जिले के काशीपुर का मूल रूप से रहने वाला था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। बड़े भाई सुधांशु शुभम उसे कॉलेज में पढ़ाई करवा रहे थे।
भाई ने सिदगोड़ा थाना की पुलिस को बताया कि गुरुवार देर शाम तक भाई से बातचीत हुई थी। कहीं कुछ बात नहीं थी। भाई ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
इधर, मिली जानकारी अनुसार दिव्यांशु पांडेय ने गुरुवार रात को जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
जानकारी के बाद उसके सहयोगियों ने उसे टीएमएच में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि आत्म्हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।