Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian railways : रेल यात्री ध्‍यान दें, कई ट्रेन चल रही है विलंब से

Indian railways.टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन बुधवार को विलंब से चल रही है। इनमें पहली ट्रेन है आनंद विहार टर्मिनल से होकर पुरी को जाने वाली 02876 नीलांचल कोविड 19 स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 27 मिनट विलंब से चल रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Wed, 16 Dec 2020 01:54 PM (IST)
Hero Image
रेल यात्रा की योजना बना रही है तो आपके लिए काम की खबर।

 जमशेदपुर,जासं।  टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन बुधवार को विलंब से चल रही है। इनमें पहली ट्रेन है आनंद विहार टर्मिनल से होकर पुरी को जाने वाली 02876 नीलांचल कोविड 19 स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 27 मिनट विलंब से चल रही है।

इस ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह नौ बजे है ओर यह ट्रेन अब नौ बजकर 27 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 29833 हावड़ा कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 13 मिनट विलंब से चल रही है। यह ट्रेन अब सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए नौ बजकर 33 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचने की संभावना है। 

वहीं, हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली 02021 बड़बिल कोविड 19 जनशताब्दी स्पेशल अपने निर्धारित समय से पांच मिनट विलंब से चल रही है। यह ट्रेन अब सुबह नौ बजकर 52 मिनट के बजाए नौ बजकर 57 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर आने की संभावना है।

ये ट्रेन चल रही निर्धारित समय से

हालांकि, नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 02824 भुवनेश्वर कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है। इसके अलावे दानापुर से चलकर टाटानगर जंक्शन पहुंचने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है। यह ट्रेन शाम सवा पांच बजे टाटानगर पहुंचने की संभावना है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें