Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Update: टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद, राजधानी-उत्कल एक्सप्रेस का बदला मार्ग

    दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में विकास कार्यों के चलते रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ के मार्ग बदले गए हैं। उत्कल और राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। टाटा-एनआइटीआर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द की गई हैं।

    By Jitendra Singh Edited By: Krishna Parihar Updated: Sun, 24 Aug 2025 09:25 PM (IST)
    Hero Image
    टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) जोन में चल रहे विकास कार्यों और नान-इंटरलाकिंग (एनआइ) कार्य के कारण रेलवे ने एक बड़ा ट्रैफिक ब्लाक लिया है, जिसका सीधा असर टाटानगर से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों पर पड़ा है।

    इस ब्लाक के चलते अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, जबकि नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी और उत्कल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद या फिर पुनर्निर्धारित किया गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

    उत्कल और राजधानी एक्सप्रेस चलेंगी बदले हुए रास्ते से

    ब्लाक के कारण सबसे बड़ा बदलाव लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में किया गया है। पुरी से हरिद्वार जाने वाली 18477 उत्कल एक्सप्रेस 23 अगस्त से आठ सितंबर के बीच कई तिथियों पर अपने निर्धारित मार्ग टाटा-राउरकेला-झारसुगुड़ा के बजाय कटक-संबलपुर-आइबी होकर चलेगी।

    इसी तरह, वापसी में हरिद्वार से पुरी जाने वाली 18478 उत्कल एक्सप्रेस भी 26 अगस्त से नौ सितंबर के बीच इसी बदले हुए मार्ग का अनुसरण करेगी।

    एक और बड़े बदलाव के तहत, 31 अगस्त को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली 20818 राजधानी एक्सप्रेस अपने नियमित मार्ग जीएमओ-चक्रधरपुर-राउरकेला के बजाय जीएमओ-आद्रा-मेदिनीपुर-भद्रक होकर चलेगी, जिसका अर्थ है कि यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी।

    वहीं, 27 अगस्त को चलने वाली 18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर चलाई जाएगी।

    आंशिक रूप से रद और देरी से चलेंगी ये गाड़ियां

    रेलवे ने कई ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त करने का निर्णय लिया है। इसमें 68056 टाटा-आसनसोल मेमू को 26 अगस्त को आद्रा स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा और वहीं से इसे वापस चलाया जाएगा।

    इसी प्रकार, पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा तक ही चलाया जाएगा, जबकि हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को भी राउरकेला या झारसुगुड़ा में आंशिक रूप से रद किया जाएगा।

    वहीं, 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस 31 अगस्त को बक्सर से 90 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। इसके अतिरिक्त, हावड़ा से मुंबई और पुणे जाने वाली कई ट्रेनों को भी घंटों की देरी से पुनर्निर्धारित किया गया है, जिसका असर पूरे नेटवर्क पर दिखाई देगा।

    टाटा-एनआइटीआर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद

    रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, टाटानगर और आसपास के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन 18109/18110 टाटा-एनआइटीआर-टाटा एक्सप्रेस को 19 अगस्त से 10 सितंबर के बीच कई तिथियों पर रद्द कर दिया गया है।

    इसके अलावा, हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस, राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू और आसनसोल-आद्रा मेमू जैसी कई अन्य पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को भी 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच अलग-अलग तिथियों पर रद रखने का फैसला किया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।