Move to Jagran APP

26-27 जून को इकोनॉमिक ब्लॉकेज डे मनाएंगे माओवादी, रेलवे ने जारी किया अलर्ट; आतंकी गतिविधि को दे सकते हैं अंजाम

सीपीआई माओवादी हर साल 26 जून से दो जुलाई तक इकोनॉमिक ब्लॉकेज यानी आर्थिक रुकावट मनाती है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि इंटेलिजेंस इनपुट के तहत माओवादी 26 व 27 जून को दमन विरोधी शपथ मनाएंगे। ऐसे में माओवादी संभवत विध्वसंक गतिविधि के तहत रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाते हुए ट्रेनों की आवाजाही को अचानक व्यवधान पहुंचा सकते हैं।

By Nirmal PrasadEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 26 Jun 2023 01:53 AM (IST)
Hero Image
26 और 27 जून को दमन विरोधी शपथ मनाएंगे माओवादी।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर: सीपीआई माओवादी हर साल 26 जून से दो जुलाई तक 'इकोनॉमिक ब्लॉकेज' यानी आर्थिक रुकावट मनाती है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि इंटेलिजेंस इनपुट के तहत माओवादी 26 व 27 जून को दमन विरोधी शपथ मनाएंगे।

ऐसे में माओवादी संभवत: विध्वसंक गतिविधि के तहत रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाते हुए ट्रेनों की आवाजाही को अचानक व्यवधान पहुंचा सकते हैं। इसमें वन क्षेत्र का इलाका माओवादियों के लिए सॉफ्ट टारगेट हो सकता है। ये अपनी ताकत दिखाने के लिए सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अप्रिय घटना को दे सकते हैं अंजाम

रेल कर्मचारियों का अपहरण, जवानों के हथियार छीनने व ट्रैक पर किसी तरह के विस्फोट लगाकर नुकसान पहुंचाने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डिवीजनल आपरेशन मैनेजर सहित सभी स्टेशन मास्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे और अधिक सतर्कता बरतें। खासकर रात के नौ से सुबह पांच बजे के बीच।

चक्रधरपुर से राउरकेला संभाग अधिक संवेदनशील

इस अवधि के बीच चक्रधरपुर से राउरकेला संभाग के बीच ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही के समय एक डीजल इंजन व बालू लदे एक रैक को पहले संबधित संभाग में पहले भेजा जाए। साथ ही चक्रधरपुर स्टेशन पर किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए फोर्स को तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।

पेट्रोल पार्टी को खास ख्याल रखने के निर्देश

आदेश में सीनियर डीईएन (को-आर्डिनेशन) को रात के समय संबधित संभाग में फील्ड स्टाफ व पेट्रोल पार्टी को रेल संपत्ति का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी घटना होने की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम, आरपीएफ व जीआरपी को देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीनियर डीईई (ऑपरेशन) को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपात स्थिति के लिए लोको पायलट व असिस्टेंट लोको पायलट सहित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी चक्रधरपुर व राउरकेला में तैयार रखें।

आरपीएफ ने भी जारी किया अलर्ट

टाटानगर आरपीएफ ने सभी पेट्रोल पार्टी को अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें उन्हें रात के समय यात्री ट्रेनों में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रात के समय किसी अवांछित के वस्तु मिलने पर तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देने को कहा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।