चंद्ररपुर में पाता नाच कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
प्रखंड के भूतिया पंचायत के चंद्ररपुर मैदान में शनिवार को न्यू झारखंड खेरबाल समिति की ओर से पाता नाच का आयोजन किया गया। इस पाता नाच कार्यक्रम में गांव की कई टीमों ने हिस्सा लिया।
संवाद सूत्र, बहरागोड़ा : प्रखंड के भूतिया पंचायत के चंद्ररपुर मैदान में शनिवार को न्यू झारखंड खेरबाल समिति की ओर से पाता नाच का आयोजन किया गया। इस पाता नाच कार्यक्रम में गांव की कई टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें महिलाओं और पुरुषों द्वारा परंपरागत ढोल, धमसा, नगाड़ा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद ने पाता नाच करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाते हुए ढोल नगाड़ा बजाया। सांसद विद्युत वरण महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज अपनी परंपरा व रीति रिवाजों को बचा कर रखी है। उनकी कला संस्कृति धरोहर है। मौके पर गौरव पुष्टि, परमेश्वर हेंब्रम, चंदन शीट, राम हेंब्रम,मुखिया प्रतिनिधि विधान चंद्र मांडी, गणेश मांडी,परमेश्वर मांडी, हपना मांडी,बालेश्वर मांडी, माखन मांडी, सूप चंद सोरेन समेत अन्य मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न गांव से आए हुए पाता नाच टीम को कमेटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
दधी उत्सव के साथ 24 प्रहर हरिनाम संर्कीतन का समापन