Move to Jagran APP

इस डिग्री के बाद खोल सकेंगे अपनी दवा की दुकान, प्राथमिक उपचार के लिए भी होंगे काबिल; नामांकन के लिए पढ़ें डिटेल

फर्स्ट एड स्पेशलिस्ट और पब्लिक हेल्‍थ का कोर्स पूरा कर लोग गांव या अपने घर में दवा की दुकान खोल सकते हैं प्राथमिक उपचार कर सकते हैं और तो और फार्मासिस्‍ट भी एक विकल्‍प है। झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के लिए एलबीएसएम काॅलेज सेंटर में नए सत्र के लिए कई कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जारी है जो जीवीकोपार्जन के लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो सकते हैं।

By Ch Rao Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 09 May 2024 07:50 AM (IST)
Hero Image
इस डिग्री के बाद गांव में खोल सकते हैं दवा दुकान
जासं, जमशेदपुर। झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के लिए एलबीएसएम काॅलेज सेंटर में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया आगामी 15 मई तक चलेगी। इस पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों का आकर्षण इसलिए अधिक है क्योंकि पढ़ाई और नौकरी करने के साथ-साथ यह पाठ्यक्रम किया जा सकता है।

इन कोर्स के लिए भी नामांकन प्रक्रिया जारी

इसके तहत बिजनेस पाठ्यक्रम के तहत 5 कोर्सों का संचालन है जिसमें मैनेजमेंट, एमबीए, पीजीडीएम, फाइनांशियल मैनेजमेंट शामिल हैं।

कंप्यूटर एप्लीकेशन, रिटेल मार्केटिंग प्रोजेक्ट, मैनेजमेंट मार्केटिंग, मैनेजमेंट नेचुरोपैथी, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस के कोर्स भी संंचालित है। एक और महत्वपूर्ण कोर्स है फर्स्ट एड स्पेशलिस्ट का। इसके साथ पब्लिक हेल्थ के कोर्स में भी नामांकन प्रक्रिया जारी है।

कोर्स के बाद खोल सकते हैं फर्स्‍ट एड क्‍लीनिक

ये दोनों कोर्स मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है। ये दोनों कोर्स एक साल का है। इस डिग्री के बाद लोग गांव-घर में प्राथमिक चिकित्सा करने और फर्स्ट एड क्लीनिक खोलने के लिए अधिकृत हो सकते हैं या फार्मासिस्ट का भी एक विकल्प हो सकता है।

यह जानकारी एलबीएसएम कालेज में स्थापित केंद्र के कोआर्डिनेटर डा. विजय प्रकाश ने दी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी अन्य कई सर्टिफिकेट हैं, जो बाजार की मांग के अनुरूप है। उसी हिसाब से डिजाइन किया गया है, ताकि कोई कोर्स पूरा करने के बाद इसके सहारे जीविकोपार्जन कर सके।

ये भी पढ़ें:

'सुरक्षा उपकरण इस्तेमाल नहीं करने पर हादसे के लिए प्रबंधन जिम्मेदार नहीं', हाईकोर्ट की टिप्पणी

'मेरे चाचा अधिवक्ता हैं, तोड़फोड़ की...', अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी को दुकानदार ने दे डाली वॉर्निंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।