Jharkhand Election News: इस लोकसभा सीट पर कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, ये प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
सोमवार से जमशेदपुर लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और भाजपा की ओर से बिद्युत बरण महतो व झामुमो ने समीर मोहंती को बनाया है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur Lok Sabha Seat: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी तक भाजपा की ओर से बिद्युत बरण महतो व झामुमो की ओर से समीर मोहंती प्रत्याशी हैं।
बिद्युत बरण लगातार तीसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं। वह दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। उधर, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती पहली बार संसद की सीढ़ी चढ़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं।
रानीतिक दलों ने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में 29 अप्रैल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया, व्यय सीमा, आदर्श आचार संहिता के पालन और सोशल मीडिया मानिटरिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
नामांकन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
नामांकन पत्र 29 अप्रैल से जिला नजारत शाखा से प्राप्त किए जा सकेंगे।नामांकन की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गई है।नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम पांच लोगों को ही उपायुक्त कार्यालय में प्रवेश की अनुमति होगी।प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 10,000 रुपये और आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को 5,000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।