अब भिक्षाटन कर कंपनी प्रबंधन तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे मजदूर
एचसीएल/आईसीसी बचाओ संगठन का धरना शनिवार पांचवें दिन भी मउभंडार आईसीसी कारखाना गेट पर जारी रहा। फेवीयन तिर्की के नेतृत्व में मजदूर व अन्य संस्थाओं के सदस्य धरना स्थल के टेंट पर आंदोलन के समर्थन में डटे रहे।
संवाद सहयोगी, घाटशिला : एचसीएल/आईसीसी बचाओ संगठन का धरना शनिवार पांचवें दिन भी मउभंडार आईसीसी कारखाना गेट पर जारी रहा। फेवीयन तिर्की के नेतृत्व में मजदूर व अन्य संस्थाओं के सदस्य धरना स्थल के टेंट पर आंदोलन के समर्थन में डटे रहे। आईसीसी प्लांट को शुरू करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर यह धरना दिया जा रहा है। मजदूर अपनी मांगों पर अडिग हैं। आंदोलन को जारी रखने के लिए अब मजदूर भिक्षाटन कर आम जनमानस से सहयोग लेंगे। मउभंडार बाजार में आंदोलन के समर्थन में भिक्षाटन होगा। इसमे आम शहरवासियों से स्वेच्छा से सहयोग लिया जाएगा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे फेवीयन तिर्की ने कहा कि यह मजदूरों के हक व अधिकार का आंदोलन है। इसमें सभी मजदूर जुड़े व आंदोलन में अपना समर्थन दें। यह किसी पार्टी विशेष का आंदोलन नहीं है, कारखाना बचाने के लिए किया जा रहा आंदोलन है। सभी से अपील है कि वे सभी अपने बच्चों के आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आंदोलन में साथ आए। यदि कारखाना नहीं चलेगा तो क्षेत्र व मजदूरों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसलिए भविष्य की चिता करते हुए आंदोलन करें। फेवीयन तिर्की ने कहा कि आंदोलन को जारी रखने के लिए भिक्षाटन करना पड़े तो वह भी मुझे मंजूर है। रविवार को मउभंडार में कारखाना को बचाने के आंदोलन के लिए भिक्षाटन कर आंदोलन का समर्थन करने की अपील की जाएगी। आम जनता व मजदूरों के सहयोग से ही आंदोलन जारी रखा जाएगा।
पेट्रोल सब्सिडी योजना को ले बीडीओ ने की बैठक