Ram Temple Bistupur : बिष्टुपुर राम मंदिर के खाते में मात्र 34 हजार रुपये Jamshedpur News
Ram Temple Bistupur. बिष्टुपुर राम मंदिर की पुरानी कमेटी ने बाजार से विभिन्न मद में 4.5 लाख रुपये की उधारी की है। जबकि खाते में मात्र 34 हजार रुपये हैं।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Fri, 27 Dec 2019 04:52 PM (IST)
जमशेदपुर, वेंकटेश्वर राव। Ram Temple Bistupur बिष्टुपुर राम मंदिर के खाते में मात्र 34 हजार रुपया है। इस 34 हजार रुपये के होने की लिखित जानकारी पुरानी कमेटी ने नई कमेटी को दी है। इसके अलावा किसी भी तरह की राशि बैंक में होने की जानकारी नई कमेटी को नहीं है।
इतनी कम राशि होने के बावजूद पुरानी कमेटी ने बाजार से विभिन्न मद में 4.5 लाख रुपये की उधारी की है। इस उधारी की रकम की मांग दुकानदार अब नई कमेटी से करने लगे हैं। इस कारण नई कमेटी के पदाधिकारी परेशान हैं। प्रभार करने के दौरान पुरानी कमेटी आभूषणों एवं अन्य सामग्री का विस्तृत ब्योरा नहीं दे नहीं पाई है। ऐसे में अब राम मंदिर की पुरानी कमेटी को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं कि गोपुरम एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों रुपये का बजट कहां से बना। गोपुरम का निर्माण कार्य किस मद से प्रारंभ किया गया। मंदिर परिसर में रखे गए कार्यालय के कंप्यूटर से भी छेड़छाड़ भी की गई। इस कंप्यूटर में कोई भी कार्यक्रम की फोटो व अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। इस पर नई कमेटी विचार-विमर्श कर रही है। जानकारी के अनुसार पुरानी कमेटी के कार्यों को लेकर नई कमेटी मकर संक्रांति के बाद जल्द ही आम सभा बुलाने वाली है।
कैंटीन की राशि का भी अता-पता नहीं
पुरानी कमेटी द्वारा बिष्टुपुर राम मंदिर में कैंटीन खोलने को लेकर टेंडर निकालने की बात बताई जा रही है। यह टेंडर दस लाख रुपये में एक व्यक्ति को प्रदान किया गया। इससे संबंधित दस्तावेज नई कमेटी को उपलब्ध कराया गया है। लेकिन राशि अब तक नई कमेटी को प्राप्त नहीं हुई है और राशि किस खाते में जायेगी इसका जिक्र है। देनदारी चुकता करने पर मंथन
हमें मात्र 34 हजार रुपया ही प्राप्त हुआ है। यह सोचकर ही हम घबरा रहे हैं। बाजार में मंदिर की 4.5 लाख रुपये की उधारी पुरानी कमेटी ने की है। इस देनदारी को कैसे चुकता किया जाये, इस पर मंथन चल रहा है। - वीडी गोपालकृष्णा, अध्यक्ष, बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।