अब जेल की हवा खायेगा यह दारोगा, बिरसानगर थाना के सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का आदेश; जानिए क्या है मामला
बहरागोड़ा की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने गर्भवती होने पर गर्भपात कराने अश्लील तस्वीर लेने अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने पति से तलाक लेने की अर्जी दिलवाने और धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sun, 11 Jul 2021 08:57 PM (IST)
जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। बिरसानगर थाना के सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार पर बहरागोड़ा की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, गर्भवती होने पर गर्भपात कराने, अश्लील तस्वीर लेने, अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने, पति से तलाक लेने की अर्जी दिलवाने और धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मामले में सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का आदेश सुपरविजन अधिकारी सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने अनुसंधान अधिकारी साकची महिला थाना प्रभारी को विभागीय रूप से दिया है। सब इंस्पेक्टर पर लगे आरोप को अब तक की जांच में सही पाया गया है जिससे आरोपित की मुश्किलें बढ़ गई है। महिला थाना की पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। विभागीय अधिकारी होने के कारण आत्मसमर्पण किए जाने का दबाव बढ़ गया है।गांव जाकर कर ली दूसरी शादी
आरोपित बिहार के समस्तीपुर का निवासी है। विगत 29 जून को बिहार के समस्तीपुर गांव चला गया। वहां दो जुलाई को किसी दूसरे से शादी भी कर ली। महिला के आरोप के बाद साकची महिला थाना प्रभारी सह अनुसंधान अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारी ने बिरसानगर थाना के आवासीय क्वार्टर और मधु अपार्टमेंट पर भी जाकर जांच की। जहां लोगों से पूछताछ में सभी ने सब इंस्पेक्टर और महिला के संबंध की जानकारी दी। बताया कि अपार्टमेंट में पीड़िता डेढ़ माह से अधिक समय तक रही। कई लोगों का बयान भी अधिकारी ने लिया। महिला ने सब इंस्पेक्टर की कई तस्वीर और यौन शोषण मामले से संबंधित कई तस्वीर भी अनुसंधान अधिकारी को उपलब्ध कराएं हैं। सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने शनिवार को पीड़िता के बहरागोडा घर पर भी जाकर मामले की जानकारी ली। पीड़िता ने महिला थाना में लिखित शिकायत में बताया कि सब इंस्पेक्टर उसे शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। बिरसानगर थाना के आवासीय क्वार्टर और बिरसानगर के मधु अपार्टमेंट में रखा। बताया कि रवि रंजन बहराोड़ा थाना में पहले पदस्थापित था। महिला और आरोपित की दोस्ती इंटरनेट मीडिया पर हुई थी। इसके बाद दोनों चैटिंग करने लगे। आरोपित ने प्रेमजाल में फांस लिया। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। महिला ने पुलिस को बताया था कि पति से विवाद होने के कारण वह मायके में रहती थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।