Move to Jagran APP

Indian Railway Accident : रेल इंजन बदलने के दौरान दो लोको पायलट की मुंबई मेल एक्सप्रेस से कटकर दर्दनाक मौत

चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां स्टेशन में दो लोकाे पायलट की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ये पायलट ट्रेने से नीचे उतरकर पटरी पर रेल इंजन बदलने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ये लोग मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

By Jagran NewsEdited By: Uttamnath PathakPublished: Sat, 19 Nov 2022 09:13 AM (IST)Updated: Sat, 19 Nov 2022 09:13 AM (IST)
इस घटना को प्रदर्शित करती यह प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंर्तगत आने वाले राजखरसवां स्टेशन में दो लोको पायलट की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मारे गए लोको पायलट का नाम डीके सहाना और मोहम्मद अख्तर आलम है। दोनों चक्रधरपुर रेल मंडल में पदास्थापित थे। घटना राजखरसवां के डीई नंबर 22 में रात 12:18 में घटी। इस घटना से पूरे चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार सुबह दोनों शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों लोको पायलट ट्रेन से नीचे पटरी पर उतरकर रेल इंजन बदलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी रेल लाइन में तेज रफ्तार में आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ने दोनों लोको पायलट को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय रेल कर्मियों ने दोनों लोको पायलट को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले आए जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद दोनों के शव को रेलवे अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.