Potka: हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस पर दूसरे समुदाय ने किया पथराव, सीओ समेत कई लोग घायल, एक महिला की हालत गंभीर
Potka Stone Pelting पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड स्थित हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस पर मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया। विजय बजरंग अखाड़ा का महावीरी झंडा जैसे ही रंकिणी मंदिर पहुंचा वैसे ही झंडे को खड़ा करने को लेकर खींचतान में झंडे का अगला हिस्सा टूट गया।
By Shiv Shankar SahEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 31 Mar 2023 09:25 PM (IST)
पोटका, संवाद सूत्र: पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड स्थित हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस पर मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया, जिससे खासा बवाल हो गया।
विजय बजरंग अखाड़ा का महावीरी झंडा जैसे ही रंकिणी मंदिर पहुंचा, वैसे ही झंडे को खड़ा करने को लेकर खींचतान में झंडे का अगला हिस्सा टूट गया।
पथराव के बाद मची भगदड़
झंडे का अगला हिस्सा टूट जाने पर विरोध शुरू हुआ, लेकिन प्रशासन ने मामले को शांत करा दिया था। इसी बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झंडे को आगे बढ़ने से राेकते हुए पथराव शुरु कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।पथराव से अंचल अधिकारी (सीओ) इम्तियाज अहमद, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, जैप के दो हवलदार नंदलाल हाजरा व संदेश राम, हल्दीपोखर पश्चिम के पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्लाह आदि घायल हो गए।
मुखिया देवी कुमारी की हालत गंभीर
मुखिया देवी कुमारी की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसके बाद उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पथराव में कई महिलाओं को चोट लगी।झंडा टूटने के बाद भी विजय बजरंग अखाड़ा के लाइसेंसधारी रतन सोनकर व अन्य ने कमल तालाब में झंडे का विसर्जन कर दिया।विजय बजरंग अखाड़ा के सदस्य व ग्रामीण पथराव करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग को लेकर देर शाम तक घटनास्थल पर बैठे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।