Move to Jagran APP

Bijli Bill बकायेदारों की खैर नहीं! बिल नहीं जमा करने पर अब विभाग उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

झारखंड के जमशेदपुर में बिजली बिल बकायेदारों की अब खैर नहीं है। जिनके पास हजारों-लाखों की बकाया है और नोटिस के बावजूद वो अपना बिल जमा नहीं करा रहे हैं उन पर बिजली विभाद सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी में है। इसे लेकर लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है। सर्टिफिकेट केस करने के लिए 172 बिजली बिल बकायेदारों की सूची तैयार की गई है।

By Manoj Kumar Singh Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 31 Dec 2023 09:53 PM (IST)
Hero Image
Bijli Bill नहीं जमा करने पर अब विभाग उठाने जा रहा है बड़ा कदम
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। नए साल यानि 2024 में बिजली बकाएदारों की खैर नहीं। सभी बकाएदारों पर सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी हो चुकी है। मानगो विद्युत डिवीजन के तहत 172 वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली बिल बकाया है, बकाया जमा करने की नोटिस देने के बावजूद जमा नहीं कर रहे हैं।

ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को चिन्हित कर सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है। सर्टिफिकेट केस करने के लिए 172 बकाएदारों की सूची तैयार हो गई है। मानगो विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनके पास बिजली विभाग का हजारों-लाखों रुपये बकाया है।

बार-बार नोटिस देने के बावजूद उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नहीं कर रहे। ऐसे लोगों की सूची बनाकर बिजली विभाग सर्टिफिकेट केस करने जा रही है।

मानगो में 172 उपभोक्ता चिह्नित

मानगो विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि 172 ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है, जिनके पास 35 लाख रुपये अधिक बकाया है। अधिकांश बकाएदार घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं।

बकाएदारों में जी बाउरी, रासबिहारी सहिस, माथुर सहिस, देवनाथ महतो, बर्सा बेसरा, शिबू हेम्ब्रम, मदन कालिंदी, पीएम टुडू, शंकर सिंह, दुक्कन करा, निरंजन सिंह, शशीर मुर्मू, लुकूर सिंह, महिंदर सिंह आदि का नाम शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: गिरिडीह में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गोवंश लदे 11 पिकअप वैन जब्त; पांच ड्राइवर को दबोचा

ये भी पढ़ें: JSSC Recruitment: नए साल पर झारखंड में निकली बंपर बहाली, 3024 पदों पर होगी भर्ती; जानें कब और कैसे होगा आवेदन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।