Move to Jagran APP

इंतजार खत्‍म: राष्‍ट्रपति मुर्मू ने बादामपहाड़ से दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, स्‍टेशन का भी होगा कायापलट

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज चक्रधरपुर मंडल से बादाम पहाड़ स्टेशन से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगी। मौके पर कई गणमान्‍यों के लिए बड़ी संख्‍या में स्‍कूली बच्‍चे भी उपस्थित हुए हैं। इसी के साथ रेल मंत्रालय अमृत भारत बादाम पहाड़ स्टेशन का आधुनिकीकरण कर रही है। इसमें 12 करोड़ 22 लाख रुपये का खर्च आएगा। स्‍थानीय लोगों को इससे काफी अधिक सहूलियत होगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 21 Nov 2023 10:52 AM (IST)
Hero Image
रवाना होने को तैयार बदाम पहाड़ स्टेशन से डीएमयू।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल से बादाम पहाड़ स्टेशन से मंगलवार को तीन नई ट्रेनों का उद्घाटन करने के लिए राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने गृह नगर क्षेत्र बादामपहाड़ पहुंच गई हैं। यहां राष्‍ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद राष्‍ट्रपति ने बादाम पहाड़-टाटानगर मेमू को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके कुछ देर बाद म‍हामहिम ने दूसरे ट्रेन बादाम पहाड़ राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी रवाना किया। मौके पर राष्‍ट्रपति ने अमृत भारत स्टेशन योजना का भी शिलान्यास किया। 

मौके पर ये सभी गणमान्‍य हुए शामिल

अब 18049 बादाम पहाड़ शालीमार एक्सप्रेस का उद्घाटन होना है। इस खास मौके पर उनके साथ उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू शामिल हुए हैं।

कार्यक्रम में भाग लेने बच्‍चे भी पहुंचे

कार्यक्रम को लेकर सुबह से दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा चक्रधरपुर मंडल के रेल मंडल प्रबंधक अरुण जे राठौड रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी बुलाए गए हैं।

राष्‍ट्रपति मुर्मू दिखाएंगी हरी झंडी

गौरतलब है कि चक्रधरपुर मंडल से चार नई ट्रेन शुरू हो रही हैं। इसमें से बादाम पहाड़ के लिए तीन, जबकि राउरकेला-टाटानगर के लिए एक मेमू स्पेशल शामिल है।

बादाम पहाड़ के लिए शालीमार से दो एक्सप्रेस ट्रेन, जबकि टाटानगर से एक मेमू ट्रेन 21 नवंबर से शुरू हो रही है। इन तीन नई ट्रेनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

इन ट्रेनों का होगा शुभारंभ

18049-18050 शालीमार-बदाम पहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस

अप ट्रेन 18049 ------------ 18050 डाउन ट्रेन

आगमन-प्रस्थान-----स्टेशन का नाम -----आगमन-प्रस्थान

शनिवार 23:05-----शालीमार------सोमवार 05:30

23:20-23:22--सांतरागाछी-----05:00-05:02

00:50-00:55--खड़गपुर-------03:20-03:25

01:38-01:40--झाड़ग्राम-------02:08-02:10

02:25-02:27--घाटशिला------01:18-01:20

03:10-03:35--टाटानगर-------00:10-00:35

04:20-04:22--बहलदा रोड---- 22:58-23:00

04:34-04:36--आंगलाझुड़ी----22:43-22:45

04:46-04:48--रायरंगपुर------22:29-22:31

05:40 बाददाम पहाड़---22:00 रविवार

08147-08148 टाटानगर-बदाम पहाड़-टाटानगर मेमू स्पेशल

अप ट्रेन 08147 ------------ 08148 डाउन ट्रेन

आगमन-प्रस्थान--स्टेशन का नाम--आगमन-प्रस्थान

09:55------टाटानगर--------15:20

10:18-10:20-----हलुदपुकुर-----14:13-14:15

10:30-10:32-----सिधिरसाई हाल्ट-----14:01-14:03

10:45-10:47-----बहलदा रोड-----13:45-13:47

10:58-11:00-----आंगलाझुड़ी-----13:31-13:33

11:09-11:11-----रायरंगपुर-----13:18-13:20

11:22-11:24-----कुलडीहा-----13:06-13:08

11:32-11:34-----छानवा-----12:58-13:00

--12:15----बादाम पहाड़---- 12:45--

08145-08146 राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल मेमू

अप ट्रेन 08145 ------------ 08146 डाउन ट्रेन

आगमन-प्रस्थान--स्टेशन का नाम--आगमन-प्रस्थान

-05:10---------राउरकेला-----19:35--

05:30-05-32---बिसरा-------18:42-18:44

05:38-05:40---भालुलता-----18:35-18:37

05:46-05:48---चिक्काजाजुरु--18:28-18:30

05:57-05:59---मनोहरपुर----18:17-18:19

06:05-06:07---घाघरा------18:09-18:11

06:12-06:14---पोसैता-----18:01-18:03

06:23-06:25---डेरोवां हाल्ट--15:54-17:46

06:39-06:41--गोइलकेरा----17:38-17:40

06:47-06:49--टुनिया------17:31-17:33

06:56-06:58--सोनुआ-----17:23-17:25

07:07:07:09--लोटा पहाड़---17:13-17:15

07:35-07:40--चक्रधरपुर---17:00-17:05

07:50-07-52--बड़ाबाम्बो---16:36-16:38

08:00-08:02---राज खरसावां--16:24-16:26

08:16-08:18--महालिमोरुप --16:15-16:17

08:25-08:27--सीनी-------16:07-16:09

08:25-08:27--बीरबांस----15:59-16:01

08:35-08:37--गम्हरिया---15:50-15:52

08:42-08:44--आदित्यपुर--15:43-15:45

--09:20--- --टाटानगर---15:35 ---

बादाम पहाड़-शालीमार एक्सप्रेस 08154

स्टेशन का नाम-- आगमन-प्रस्थान

बदाम पहाड़-- 10:45

रायरंगपुर---11:25-11:35

आंगलाझुड़ी--11:45-11:47

बहलदा रोड--12:00-12:02

टाटानगर---13:00-13:30

घाटशिला--14:15-14:17

झाड़ग्राम--15:13-15:15

खड़गपुर--16:00-16:05

सांतरागाछी--17:43-17:45

शालीमार--18:15

बादामपहाड़ स्‍टेशन की कायापलट

रेल मंत्रालय अमृत भारत बादाम पहाड़ स्टेशन का आधुनिकीकरण कर रही है। निर्माण कार्य में 12 करोड़ 22 लाख रुपये खर्च होंगे। स्टेशन को प्रतिष्ठित समकालीन शैली में तैयार किया जाएगा।

इसमें सर्कुलेटिंग एरिया को हरी पट्टी से विकसित किया जाएगा साथी स्टेशन भवन के सामने छतरी का निर्माण सड़क नेटवर्क का पुनर विकास प्लेटफार्म का विस्तार रेल कर्मचारियों के लिए क्वाॅर्टर का निर्माण तीन मीटर फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब लौटने की बारी: छठ के बाद वापस कर्मभूमि लौटेंगे लोग, बिहार-यूपी से लौटने के लिए धनबाद-गोमो होकर चलेंगी कई ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

यह भी पढ़ें: टाटा स्टील के बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े दर से करना होगा भुगतान, प्रति यूनिट 10 से 55 पैसे की हुई है बढ़ोत्तरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।