Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पीएम मोदी 11 नई Vande Bharat ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, बिहार-यूपी समेत कई राज्यों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से 11 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें टाटा-पटना टाटा-ब्रह्मपुर और राउरकेला-हावड़ा रूट शामिल हैं। कार्यक्रम के दिन प्रधानमंत्री लगभग 60 मिनट तक टाटानगर स्टेशन पर रहेंगे। इस दौरान वे केंद्रीय विद्यालय के बच्चों से बातचीत भी करेंगे। इस खबर में ट्रेनों के रूट प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और रेलवे की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

By Nirmal Prasad Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 10 Sep 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री मोदी टाटानगर से 11 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटा-पटना सहित 11 रूट की वंदे भारत ट्रेनों को रिमोट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा मंगलवार सुबह अपने विशेष ट्रेन से तैयारियों का जायजा लेने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी।

महाप्रबंधक ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे को तीन वंदे भारत मिली है इसमें टाटा-पटना व टाटा-ब्रह्मपुर के अलावा राउरकेला-हावड़ा है जो टाटानगर से होकर चलेगी। निरीक्षण के दौरान रेल महाप्रबंधक ने 11 से 15 सितंबर के बीच स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, तैयारियों को अंतिम रूम देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जोन के चीफ प्रिंसिपल आपरेटिंग मैनेजर, प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़, सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी, टाटानगर के एआरएम अभिषेक सिंघल सहित रेलवे के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

60 मिनट स्टेशन में रहेंगे प्रधानमंत्री

कार्यक्रम के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 60 मिनट तक टाटानगर स्टेशन पर रहेंगे। इस दौरान वे केंद्रीय विद्यालय के बच्चों से बातचीत भी करेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे प्लेटफार्म नंबर-1 से टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद स्टेशन के पार्किंग में बने मंच से शहरवासियों को संबोधित करेंगे।

रेलमंत्री के ओएसडी भी पहुंचे टाटानगर, ली तैयारियों का जायजा

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर की शाम टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगे। इससे पहले मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनके आफिसर आफ स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) वेद प्रकाश भी टाटानगर स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन निदेशक के कार्यालय कक्ष में महाप्रबंधक, डीआरएम सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इसके अलावा रेलवे बोर्ड के अधिकारी भी टाटानगर स्टेशन पहुंचे हैं।

इस रूट की वंदे भारत को हरी झंड़ी दिखाएंगे प्रधानमंत्री

  • टाटानगर-पटना
  • ब्रह्मपुर-टाटानगर
  • राउरकेला-हावड़ा
  • देवघर-वाराणसी
  • नागपुर-सिकंदराबाद
  • आगरा कैंट-बनारस
  • रायपुर-विशाखापट्टनम
  • गया-हावड़ा
  • भागलपुर-हावड़ा
  • पुणे-हुबली
  • वाराणसी-देवघर