Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टाटानगर में कोच की कमी से जूझ रही टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनें

टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें कोच की कमी से जूझ रहे है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 01 Oct 2018 04:09 PM (IST)
Hero Image
टाटानगर में कोच की कमी से जूझ रही टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनें

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) : टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें कोच की कमी से जूझ रहे है। कोच (रैक) नहीं रहने के कारण ट्रेने विलंब से टाटानगर स्टेशन से खुल रही है। टाटानगर-राउरकेला एलेप्पी एक्सप्रेस में यह समस्या आए दिन आ रही है। जब कोच की वजह से यह ट्रेन हमेशा देर से टाटानगर स्टेशन से खुल रही है। इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर से करने के लिए ट्रेन संख्या 18190 राउरकेला-टाटानगर एलेप्पी एक्सप्रेस के टाटानगर स्टेशन आने का इंतजार किया जाता है। अगर सही समय से यह ट्रेन टाटानगर पहुंच जाती है तो ट्रेन की धुलाई के बाद उक्त ट्रेन के कोच को काट कर ट्रेन संख्या 18189 टाटानगर-राउरकेला एलेप्पी एक्सप्रेस में लगाया जाता है। जिसके बाद ट्रेन का परिचालन दोपहर 3.30 बजे टाटानगर स्टेशन से शुरू होता है। अगर सही समय पर राउरकेला से टाटानगर आने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन नहीं पहुंचती है तो एलेप्पी एक्सप्रेस को देर से टाटानगर स्टेशन से रवाना करना पड़ता है। कभी कभी तो इस ट्रेन में छपरा-टाटानगर ट्रेन का कोच काट कर भी रवाना करना पड़ता है। वही हाल टाटा से खुलने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस का भी है। अगर जम्मू से टाटानगर आने वाली ट्रेन जम्मू तवी एक्सप्रेस टाटानगर देर से पहुंचती है तो दूसरे दिन टाटानगर स्टेशन से जम्मू जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस को देर से रवाना करना पड़ता है क्योंकि इसमें जम्मू से आने वाली ट्रेन का कोच जोड़ा जाता है। इस तरह कोच एक दूसरे के ट्रेन में लगाकर रवाना करने के बाद कुछ ट्रेनों में कोच की कमी आ जाती है, जिसके कारण कभी कभी ट्रेन को रद करने की भी नौबत आन पड़ती है।