Move to Jagran APP

रेल मंत्री से मिले सांसद, टाटानगर से मांगी नई ट्रेनें

जासं, जमशेदपुर : सासद विद्युत वरण महतो मंगलवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेल रा

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Jul 2018 11:16 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jul 2018 11:16 PM (IST)
रेल मंत्री से मिले सांसद, टाटानगर से मांगी नई ट्रेनें

जासं, जमशेदपुर : सासद विद्युत वरण महतो मंगलवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिले, जिसमें उन्होंने टाटानगर से कई नई ट्रेनें शुरू करने की मांग रखी। सासद ने सबसे पहले टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि बक्सर समेत उस क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में जमशेदपुर में रहते हैं। उनके लिए वहां के लिए सीधी ट्रेन नहीं है, जिससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड के निदेशक को इसकी फिजीबिलीटी रिपोर्ट तुरंत जमा करने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आते ही इस पर कारर्वाई करेंगे। इसके अलावा सासद ने राखा स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की बहुप्रतीक्षित मांग भी मंत्री के समक्ष रखी, जिस पर मंत्री से सकारात्मक आश्वासन दिया। सासद ने चाकुलिया, आसनबनी व गोविंदपुर के लिए ओवरब्रिज की भी मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि केंद्र ओवरब्रिज बनाने को तैयार है, बशर्ते राज्य सरकार एप्रोच रोड बनाने की दिशा में त्वरित पहल करे। सासद ने टाटा भागलपुर ट्रेन सेवा को एक बार फिर संशोधित समय सारिणी से चलाया जाए। टाटा से दरभंगा के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू किया जाए और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक किया जाए।

--------------

केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा में फीस वृद्धि का मामला उठाया

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री कार्यालय के मंत्री जीतेंद्र सिंह से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने जादूगोडा स्थित केंद्रीय विद्यालय में कई गुणा फीस बढ़ोत्तरी का मुद्दा रखा। सांसद ने फीस वृद्धि पर अनभिज्ञता जाहिर की और उक्त विद्यालय को संचालित करने वाली संस्था एटामिक एनर्जी एजुकेशन सोसायटी से इस बाबत रिपोर्ट मांगी। मंत्री ने कहा कि वे इस पर अवश्य विचार करेंगे और समुचित क़दम उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के फीस क्रमश: 11000 व 18000 रुपये से बढ़ाकर 22000 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है। सासद ने मंत्री से कहा कि जहां एक ओर 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' की हम बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर छात्राओं की फीस में बढ़ोत्तरी की जा रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.