अब जनरल या स्लीपर नहीं एसी फर्स्ट क्लास पर है चोरों की नजर, 'साहब' का जूता चुरा भागे बदमाश, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
ट्रेन के जनरल स्लीपर और कभी-कभार थर्ड एसी से सामान चोरी हो जाना आम है लेकिन बात जब एसी फर्स्ट क्लास की हो तो मामला आम से खास बन जाता है। साउथ बिहार एक्सप्रेस में कुछ ऐसा ही हुआ जब रेलवे के एक बड़े अधिकारी का जूता ट्रेन के प्रथम श्रेणी के डिब्बे से चोरी हो गया। इस मामले को लेकर खलबली मच गई है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 25 Oct 2023 10:36 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में रेलवे के एक अधिकारी का ट्रेन से जूता चोरी हो गया। इन्होंने मामले की लिखित शिकायत टाटानगर जीआरपी से की है। हालांकि, अब यह एक चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि साहब का जूता काफी महंगा है।
सीट के नीचे जूता उतार कर रख थे साहब
मामला 24 अक्टूबर का है। चक्रधरपुर मंडल के असिस्टेंट डिवीजन मैनेजर इलेक्ट्रिकल (क्रू एंड वैगेन) 27 वर्षीय अधिकारी गौरव पटना से 23 अक्टूबर को 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस से वापस टाटानगर आ रहे थे।
संबधित अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह कोच नंबर ए-1 में सीट नंबर 25 से आ रहे थे। पटना साहिब से रात में लगभग नौ बजे ट्रेन खुलने पर उन्होंने अपना जूता सीट के नीचे उतार रख दिया था।
यह भी पढ़ें: 'मां नहीं डायन है तू..!' कहकर बेटे ने गला दबाकर कर दी बुजुर्ग की हत्या, कहता था- 'मेरे बच्चों की तू है कातिल'
साहब का जूता ढूंढ़ने में लगे रेलवे के अधिकारी
24 अक्टूबर जब ट्रेन सुबह लगभग आठ बजे टाटानगर पहुंची और तो उनका जूता सीट के नीचे से नदारद मिला। अधिकारी ने अपने स्तर से जूते की तलाश की, लेकिन जूता नहीं मिला।मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद एक बार फिर ट्रेन में यात्री सुरक्षा व सामानों की सुरक्षा बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
वहीं, घटना के बाद रेलवे के अधिकारी साहब का जूता ढूंढ़ने में लग गए हैं क्योंकि फर्स्ट क्लास एसी कोच से सामान चोरी होना, वह भी साहब का, कीमत सुनकर रेलवे अधिकारियों की सांस फूल रही है, साथ ही अब पता लगाया जा रहा है कि उक्त कोच में किस पेंट्री मैन की ड्यूटी लगी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।