अमृत भारत योजना से रायरंगपुर-बदामपहाड़ स्टेशन का होगा विकास, बनेगा बेबी फीडिंग रूम; ये कर्मचारी होंगे बर्खास्त
Jharkhand News अमृत भारत योजना के तहत रायरंगपुर-बदामपहाड़ स्टेशन का विकास होगा। एक वर्ष में पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। बार-बार गलतियां करने वालों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बर्खास्त करने की कार्यवाही की जा रही है। स्टेशन बिल्डिंग में महिलाओं के लिए शौचालय बेबी फीडिंग रूम सहित कई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
By Nirmal PrasadEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 05 Nov 2023 10:57 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के गृह क्षेत्र रायरंगपुर सहित बदामपहाड़ स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत रि-डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा टाटानगर से बदामपहाड़ सेक्षन में सालगाझरी के बाद एक नया क्रासिंग स्टेशन नए लूप लाइन के साथ भी आएगा, जहां पर पीछे आ रही ट्रेन आगे वाली ट्रेन को लूप लाइन से ओवरटेक कर सकेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शनिवार को बदामपहाड़ सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों का दौरा करते हुए रेल विकास कार्यों की समीक्षा की।
स्टेशनों के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ व इंजीनियरिंग विभाग की टीम के साथ शनिवार को सेक्शन की सभी स्टेशनों के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई है।उन्होंने बताया कि रायरंगपुर व बदामपहाड़ के दोनों स्टेशनों का पुन: विकास किया जाएगा। एक वर्ष में पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान हमने यात्री सुविधा को देखा और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि रायरंगपुर में कवर अप प्लेटफार्म (सीओपी) के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने बदामपहाड़, रायरंगपुर, बहल्दा रोड, हल्दीपोखर का निरीक्षण के दौरान पैनल रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, यार्ड को भी देखा।
यात्री सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं
महाप्रबंधक ने बताया कि यात्री सुरक्षा में अनदेखी करने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिग्नल पर गेट बंद नहीं करना, ओवर शूट, सिग्नल होने के बावजूद गाड़ी को लेकर निकल जाने सहित कई ऐसे मामले हैं जो यात्री सुरक्षा के मद्देनजर गंभीर है। बार-बार गलतियां करने वालों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बर्खास्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।