Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Raiway News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नौ ट्रेन चल रही है विलंब से, ये ट्रेन तो तीन घंटे है लेट

Tatanagar Railway News कंटाबाजी से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी 17 मिनट की देरी से चल रही है।अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 45 मिनट के बजाए दो बजकर दो मिनट पर आएगी।

By Sanam SinghEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 11:20 AM (IST)
Hero Image
कंटाबाजी से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी 17 मिनट की देरी से चल रही है।

 जमशेदपुर : चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है। यहां से हर दिन 25 से 30 यात्री ट्रेनों की आवाजाही होती है। बुधवार को यहां से गुजरने वाली नौ ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है।

विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08124 टाटानगर पैसेंजर अपने तय समय से 32 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 42 मिनट पर आएगी।

वहीं, अहमदाबाद से चलकर टाटानगर को आने वाली 12833 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने तय समय से तीन घंटे दो मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर आएगी। जबकि आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 टाटानगर मेमू भी 12 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे के बजाए एक बजकर 42 मिनट पर आएगी। वहीं, कंटाबाजी से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12872 हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी 17 मिनट की देरी से चल रही है।अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 45 मिनट के बजाए दो बजकर दो मिनट पर आएगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से चलकर हल्दिया को जाने वाली 12444 हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 10 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 20 मिनट के बजाए तीन बजकर 30 मिनट पर आएगी। जबकि दानापुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 18184 टाटानगर सुपर एक्सप्रेस भी सात मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम पांच बजकर 15 मिनट के बजाए पांच बजकर 22 मिनट पर आएगी। वहीं, मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर कामाख्या कर्मभूमि को जाने वाली 22511 कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस भी दो घंटे 52 मिनट की देरी से चल रही है।

अब यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 33 मिनट के बजाए शाम पांच बजकर 25 मिनट पर आएगी। इसके अलावा दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 13287 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस भी 55 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 15 मिनट के बजाए सात बजकर 10 मिनट पर आएगी। वहीं, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी एक घंटे 29 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए सात बजकर 39 मिनट पर आएगी। जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12261 हावड़ा वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस भी आठ घंटे छह मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम चार बजकर 15 मिनट के बजाए रात 12 बजकर 21 मिनट पर आएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें