Move to Jagran APP

रंभा कॉलेज बना पोटका का पहला डिग्री कॉलेज, स्थानीय विधायक ने बांटे लड्डू

लंबे समय से पोटका क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि पोटका में डिग्री कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए। पोटका के छात्र - छात्राओं को 40 से 50 किलोमीटर दूर जमशेदपुर जाकर स्नातक की पढ़ाई करनी पड़ती थी l

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Thu, 26 Aug 2021 05:13 PM (IST)
Hero Image
रंभा कॉलेज को कोल्हान यूनिवर्सिटी से मान्यता मिल जाने से राहत मिली है।
पोटका, जागरण संवाददाता। लंबे समय से पोटका क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि पोटका में डिग्री कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए। पोटका के छात्र - छात्राओं को 40 से 50 किलोमीटर दूर जमशेदपुर जाकर स्नातक की पढ़ाई करनी पड़ती थी l अब निजी क्षेत्र में रंभा कॉलेज को कोल्हान यूनिवर्सिटी से मान्यता मिल जाने से यहां के छात्र-छात्राएं अब रंभा कॉलेज में नामांकन कर पढ़ाई कर पाएंगे। वही रंभा कॉलेज को डिग्री कॉलेज की मान्यता मिलने पर स्थानीय विधायक संजीव सरदार, क्षेत्र के जिला परिषद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, केंद्रीय सदस्य सुनील महतो आदि ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत नामांकन का शुभारंभ किया l

रंभा कॉलेज प्रबंधन एवं स्थानीय विधायक द्वारा हाता चौक में लड्डू का भी वितरण कर खुशी का इजहार किया l  बता दें कि विगत तीन दशकों से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के भविष्य सवारते हुए l रंभा ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के गीतिलता में रंभा कॉलेज की स्थापना की l. जिसमें बी एड, डी एल एड की मान्यता 2018 में मिल चुकी हैं । इसके अलावा रंभा कॉलेज नर्सिंग की मान्यता मिली l जिसमें एएनएम और जीएनएम की पढ़ाई के लिए नामांकन जारी है | कॉलेज के चेयरमैन राम बच्चन ने बताया की कोल्हान यूनिवर्स विश्वविद्यालय द्वारा इस कॉलेज को सेशन 2021-2022 से स्नातक की पढ़ाई के लिए मान्यता मिल गई है l जिसमें आर्ट और कॉमर्स के जेनेरेल्स और प्रतिष्ठा की पढ़ाई के लिए नामांकन जारी है | कला संकाय में अंग्रेज़ी , हिंदी ,ओरिया, इतिहास ,राजनीति विज्ञान ,साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स विषयों के जनरल और प्रतिष्ठा की पढ़ाई के लिए नामांकन जारी है l साथ ही बी कॉम के लिए जनरल और ऑनर्स की पढ़ाई जारी है l इसके अलावा बीबीए, बीसीए और बीएससी आईटी की मान्यता मिली हुई है l यह कॉलेज पोटका विधानसभा क्षेत्र के छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा l नाम का नामांकन के शुभारंभ एवं हाता चौक में लड्डू वितरण समारोह में रंभा कॉलेज के चेयरमैन राम बच्चन सचिव गौरव कुमार बच्चन, विवेक वचन, आचार्य संतोष कुमार, विधायक प्रतिनिधि कॉल टू सर्व मंडल झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन , अवित्र सरदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।