घाटशिला में बड़ी सड़क दुर्घटना: NH18 में बालू लदे डंपर ने ब्रेक डाउन हुए डंपर को मारी टक्कर, तीन की मौत; एक गंभीर रूप से घायल
एनएच 18 घाटशिला थाना क्षेत्र के हाथीजोबड़ा पुल के समीप मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में आकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। यह हादसा एक तेज रफ्तार बालू लदा डंपर के अचानक खड़ी ब्रेकडाउन गाड़ी को धक्का मार देने की वजह से हुई है।
संसू, घाटशिला। एनएच 18 घाटशिला थाना क्षेत्र के हाथीजोबड़ा पुल के समीप मंगलवार देर रात लगभग एक बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना के अनुसार, बालू लदा एक (जेएच05बीडी 7678) डंपर देर रात एनएच पर ब्रेक डाउन हो गया था। जिसके बाद उसके चालक सनोज कर्मकार व खलासी विकास कर्मकार बालू लदे डंपर को दुरुस्त करने में लगे थे।
बालू लदे डंपर ने मारी ब्रेकडाउन गाड़ी को टक्कर
जिसे देख बगल मनोहर कालोनी निवासी चेचिस चालक पिंटू कर्मकार भी अपनी गाड़ी को खड़ी कर उसकी मदद करने पहुंचा। पिंटू का घर बगल में ही था। उसकी मां उसे खाना खाने के लिए बुला भी रही थी। लेकिन वह दोस्त को टार्च दिखाने की बात कहकर थोड़ी देर में आने की बात कहा।हादसे में तीन की दर्दनाक मौत
पिंटू बगल से पार हो रहे बड़े वाहनों को टार्च दिखाकर दूसरे गाड़ियों को धीमे व बगल से सुरक्षित पार होने का सिग्नल दे रहा था। ताकि कोई दुर्घटना न हो जाए।इधर इसके कुछ देर बाद ही एक तेज रफ्तार बालू लदा डंपर अचानक खड़ी ब्रेकडाउन गाड़ी को धक्का मार दिया। इससे धक्का मारने वाले डंपर का चालक सिंदरी निवासी अंबुज गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से फंस गया। दुर्घटना में उसकी भी मौत हो गई।
वहीं एनएच पर खड़े ब्रेकडाउन डंपर के चालक स्नोज कर्मकार व सड़क पर टार्च दिखाने वाले पिंटू कर्मकार की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। ब्रेकडाउन गाड़ी के खलासी विकास कर्मकार गंभीर रूप से घायल हो गया।ब्रेक डाउन डंपर के मृतक चालक सनोज कर्मकार व रिश्ते में उसके भतीजे घायल विकास कर्मकार दोनों सरायकेला जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के बाटूझोर गांव के रहने वाले हैं। हाईवा बहरागोड़ा के किसी मालिक का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: धनबाद रेल स्टेशन को वर्ल्डक्लास बनाने की है तैयारी, ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से लेकर कोच रेस्टोरेंट तक की मिलेगी सुविधा
यह भी पढ़ें: होटवार जेल में अधिकारी-कैदी साठगांठ पर ईडी के आरोपों की होगी न्यायिक जांच, दो महीने में सौंपनी होगी रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।