Move to Jagran APP

साल वृक्ष की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि

हरिणा में 37वें सार्वजनिक सरहुल पूजा का आयोजन मंगलवार को धूमधाम स

By JagranEdited By: Updated: Tue, 20 Mar 2018 11:33 PM (IST)
Hero Image
साल वृक्ष की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि

संवाद सूत्र, पोटका : हरिणा में 37वें सार्वजनिक सरहुल पूजा का आयोजन मंगलवार को धूमधाम से किया गया। इधर आदिम भूमिज मुंडा कल्याण समिति बूनूडीह की ओर से आयोजित इस सरहुल पूजा में झारखंड के अलावा ओडिशा, बंगाल से बड़ी संख्या में भूमिज समाज के लोग शामिल हुए। इस मौके मुख्य अतिथि सह भाजपा विधायक मेनका सरदार के अलावा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, सचिव रघुनाथ सरदार, कोषाध्यक्ष फूलचंद्र सरदार, सचिव संजय सरदार, उदय सरदार, अवित्र सरदार, विधायक प्रतिनिधि विभीषण सरदार, संजीव सरदार, गणेश सरदार, सिद्धेश्वर सरदार सहित अन्य लोग शामिल हुए।

इस दौरान साल वृक्ष की पूजा- अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की गई। अंत में सास्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने आनद उठाया। जमशेदपुर के भूमिज मूंडा सुशोर अखाड़ा ने चना, गुड़ व शर्बत का वितरण किया। इस शिविर में सहदेव सिंह सरदार, वन बिहारी सरदार, दलीप व रूस्तम सरदार का योगदान रहा।

-------------

तिलामूढ़ा में पांच दिवसीय राधा-कृष्ण हरिनाम संकीर्तन शुरू

संवादसूत्र, पोटका :तिलामूढा गांव में पांच दिवसीय (20-25 मार्च) राधा-गोविन्द हरिनाम संकीर्तन मंगलवार का आयोजन मंगलवा से शुरू हुआ। इसमें राधा-गोविन्द की विभिन्न तरह की झांकियां सजाई गई हैं। झांकियों में माखन चोरी, गोपियों के वस्त्र चोरी, नरकासूर वध आदि प्रसंग दर्शाए गए हैं। ग्रामीण सूधीर पात्रो कहते हैं कि पूर्वको ने गांव में सुख-शाति व महामारी से बचाव की कामना के साथ राधा-गोविन्द हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत 1983 में की थी।

------------------

जडी-बूटी की पहचान व उपयोग पर पोटका में कार्यशाला

संवाद सूत्र पोटका : पोटका प्रखंड के पर्यावरण चेतना केन्द्र में जड़ी-बूटी की पहचान व उपयोग विधि पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें महुआ की उपयोगिता पर चर्चा के दौरान शराब की जगह महुआ से मीठा लड्डू बनाने, महुआ का गुलकंद, अचार बनाने के गुर सिखाए गए। इस दौरान आंवला का लड्डू, ईमली का रसना, बेल का मुरब्बा, बेलपत्र का शर्बत बनाने की विधि भी लोगों ने सीखी। सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि आने वाले दिनों ंमें महुआ से ग्रामीण समृद्ध होंगे। इसके लिए प्रचार -प्रसार की जरूरत है। कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की जडी-बूटी मसलन जड़, घास, पेड़, व अन्य पौधों के औषधीय गुण बताए गए। वन खाद्य सामग्री की उपयोगिता व खाने के तरीके से भी लोग अवगत हुए। पोटका के दर्जनों ग्रामीणों ने इसमें हिस्सा लिया।

---------------

हाता में हनुमान आखाड़ा का रामनवमी झण्डा जूलूस 26 को

संवादसूत्र, पोटका : हाता में हनुमान अखाड़ा रामनवमी झण्डा जूलूस 26 को निकलेगा। मंगलवार को हाता चौक पर हनुमान अखाड़ा समिति की बैठक में तैयारी को लेकर चर्चा की गई। अखाड़ा का भव्य झण्डा जूलूस हाता चौक से प्रारंभ होकर जूडी, तिरिंग, चापाडीह व पावरू से वापस हाता चौक पर समाप्त होता है। इस बैठक में अध्यक्ष सूदीप भट्टाचार्या, सचिव पिंटू झा, उपाध्यक्ष ओ पी पाल, कोषाध्यक्ष तारक पाल, के अलावे, कृष्णा चंद्र गोप, सौरभ चटर्जी ( संयोजक) बूद्वेश्वर दास, संतोष झा, सुभाष चंद्र गोप, पवन दास, रूदल साहनी, अभिषेक चटर्जी ने हिस्सा लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।