Jharkhand News: ट्रैक्टर के चक्के में आया सिक्योरिटी गार्ड... हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव में देव इंटरप्राइजेज के ईटा भट्ठा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत चाईबासा के बीस वर्षीय मुकेश दास की ट्रैक्टर के चक्का में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद कंपनी के मालिक ने परिजनों को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने सीसीटीवी दिखाने की मांग की लेकिन कंपनी के मालिक ने सीसीटीवी दिखाने से इनकार कर दिया।
जागरण संवाददाता, पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गांव में देव इंटरप्राइजेज के ईटा भट्ठा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत चाईबासा के बीस वर्षीय मुकेश दास की ट्रैक्टर के चक्का में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद कंपनी के मालिक द्वारा परिजनों को सूचना दी गई।
इसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंचे वहीं परिजनों ने सीसीटीवी दिखाने की मांग करने लगे मगर कंपनी के मालिक ने सीसीटीवी दिखाने से इनकार कर दिया कहा की सीसीटीवी खराब पड़ा है।
बहन ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं मुकेश दास की बहन रुक्मणी कुमारी ने हत्या का आरोप लगाया है और उनका कहना है कि मेरे भाई को मारा गया है। सीसीटीवी की जांच होनी चाहिए।वही मुकेश दास की मां नंदी देवी ने कहा कि मेरा पुत्र कभी शराब नहीं पीता है मामला जो भी हो जांच होनी चाहिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, घटनास्थल पर इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की समेत पुलिस बल तैनात थे।
ये भी पढ़ें- 'मुझे टिकट मिले या न मिले...', अजित पवार गुट के विधायक ने दे दिया क्लियर कट जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।