जमशेदपुर में बनी शॉर्ट फिल्म कन्नकी हंगामा प्ले ओटीटी पर रिलीज
कोरोना महामारी के दौरान गत वर्ष जमशेदपुर में बनी शार्ट फिल्म कन्नकी हंगामा प्ले ओटीटी पर प्रदर्शित की गई हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग जमशेदपुर एवं शहर के इर्द-गिर्द की गई है। फिल्म में सभी स्थानीय कलाकार हैं जिसमें मुख्य किरदार संजय दत्ता और स्नेहा जॉर्ज ने निभाया है।
By Vikas SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 28 Feb 2022 04:08 PM (IST)
जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । KANNAKI कोरोना महामारी के दौरान गत वर्ष जमशेदपुर में बनी शार्ट फिल्म कन्नकी हंगामा प्ले ओटीटी पर प्रदर्शित की गई हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग जमशेदपुर एवं शहर के इर्द-गिर्द की गई है। फिल्म में सभी स्थानीय कलाकार हैं, जिसमें मुख्य किरदार संजय दत्ता और स्नेहा जॉर्ज ने निभाया हैं। साकची स्थित द डांस स्टुडियो की संचालक एवं फिल्म निर्माता पूजा अग्रवाल के द्वारा शॉर्ट फिल्म कन्नकी की शूटिंग की गई हैं। इसके लेखक और निर्देशक मुंबई के दीपक देव जो जमशेदपुर के कीताडीह पश्चिम, हरहरगुट्टू निवासी हैं। दीपक देव 2012 से मुंबई में निर्देशन के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
फिल्म निर्माता सोनारी निवासी पूजा अग्रवाल ने आगे बताया कि फिल्म तमिल महाकाव्य कण्णगी-कोवलन की कथा शिलप्पदिकारम (पायलों की कथा) से प्रेरित है। ये काव्य संगम काल में लगभग 2000 वर्ष पहले, पहली सदी में एक जैन राजकुमार इलांगो अडिगल के द्वारा लिखा गया था। फिल्म में दीपांजन राय का संगीत एवं प्रीति सुमन के गीत हैं जिसे अविनाश मुखी ने आवाज दिया है। कलाकार समूह में प्रमुख भूमिका आशीष कुमार, निखिल दुबे, रवींद्र कौर, राजेश दास, आकाश पोद्दार, ङ्क्षप्रस राशिद, निकिता गोराई, अविनाश शर्मा उर्फ गोलू, स्मृति प्रिया आदि हैं। वही प्रोडक्शन में चंदू, अनिल यादव प्रमुख हैं। फिल्म का पोस्टर ङ्क्षप्रस राशिद के द्वारा तैयार किया गया है।
बंटी और बबली नामक कामेडी का किया गया फिल्मांकन
लौहनगरी में वेब सीरीज का निर्माण का सिलसिला चल रहा है। यूटयूब पर धमाल मचा रही बंटी-बबली नामक एक कामेडी वेब सीरीज की शूटिंग पिछले सप्ताह जमशेदपुर के मानगो स्थित आजाद बस्ती की गलियों में हुई। अब तक यह कामेडी वेब सीरीज कि 5 एपिसोड यूट्यूब के मनोरंजन टाकीज नामक चैनल पर जारी हो चुकी है।पिछले सप्ताह आगे के एपिसोड की शूटिंग आजाद बस्ती में की गई।
इस कामेडी फिल्म के एक एपिसोड में जमशेदपुर के युवा रंगकर्मी प्रेम दीक्षित का उनकी धर्मपत्नी गीता दीक्षित ने भी अभिनय का जलवा दिखाया।कामेडी अंदाज में पति-पत्नी की भूमिका निभाते हुए दोनों ने अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन किया। प्रेम दीक्षित एक शराबी की भूमिका निभाते हुए घर खर्च के लिए पैसा ना देते हुए सारा पैसा शराब में उड़ा देते हैं जिसके कारण पत्नी से उनका झगड़ा होता है। इसी झगड़े के प्रसंग को पूरी तरह से कामेडी के रूप में गढ़ा गया है। बंटी बबली कामेडी वेब सीरीज के निदेशक मो. हबीब ने बताया कि इस वेब सीरीज की खास बात यह है कि यह जमशेदपुर की की कहानी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।