Move to Jagran APP

Shramik Special train: गुजरात से टाटानगर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी प्रवासी श्रमिक पश्चिमी सिंहभूम के

Shramik Special train.गुजरात के मोरबी रेलवे स्टेशन से करीब 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार की शाम 5 बजकर 55 मिनट पर टाटानगर स्‍टेशन में दाखिल हुई।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sun, 10 May 2020 07:58 PM (IST)
Hero Image
Shramik Special train: गुजरात से टाटानगर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी प्रवासी श्रमिक पश्चिमी सिंहभूम के
जमशेदपुर, जेएनएन। Shramik Special train कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी जारी है। इसी क्रम में रविवार को तीसरी श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन टाटानगर पहुंची जिससे प्रवासी श्रमिक वापस लौटे। 

 गुजरात के मोरबी रेलवे स्टेशन से करीब 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार की शाम 5 बजकर 55 मिनट पर टाटानगर स्‍टेशन में दाखिल हुई। हालांकि, इसके पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 3.30 बजे था। टाटानगर स्टेशन में श्रमिकों के पहुंचने से पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। श्रमिकों को थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद बस से उनके घर भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।  

 2030  किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंची ट्रेन

24 कोच की ट्रेन  मोरबी स्टेशन से 2030  किलोमीटर की दूरी तय कर झारखंड के मजदूरों को लेकर टाटानगर स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन मोरबी, गैरतपुर, गोधरा,रतलाम, इंदौर जंक्सन, संत हीरदरम नगर, बीना, न्यू कांति जक्शन, झारसुगुड़ा स्टेशन होते हुएृटाटानगर स्टेशन तक पहुंची। टाटानगर स्टेशन में गुरुवार को तेलंगाना व शुक्रवार को गुजरात से दो मजदूर स्पेशल ट्रेन पहुंची थी। ट्रेन के पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को उनके घर रवाना कर दिया गया था और फ‍िर  पूरे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया था ताकि बाहर से आने वाले मजदूरों के साथ किसी तरह का आया संक्रमण स्टेशन परिसर में न रहे। स्टेशन परिसर के प्रत्येक कार्यालय, बैरिकेटिंग, हेल्प डेस्क सहित पूरे स्टेशन परिसर की साफ- सफाई  कराई गई थी। पूरी सफाई होने के बाद एक बार फिर गुजरात से रविवार को टाटानगर आने वाली नई ट्रेन के स्वागत के लिए रेलवे विभाग व जिला प्रशासन की पूरी टीम लग गई थी ताकि मजदूरों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जा सके। 

पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीसी,एसएसपी व  एसपी रहे मौजूद

प्रवासी मजदूरों के स्‍वागत और उनको सही तरीके से घर तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था का जायजा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम  के उपायुक्‍त, एसएसपी, एसपी और अन्‍य वरीय अधिकारी मौजूद रहे।  पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों को अनुमंडल और उनके घरों तक पहुंचाने के लिए  50 बसों की व्‍यवस्‍था की गई है।  सभी मजदूर ग्रीन जोन वाने जिला से पहुँचे हैं। अब इन लोगों को उनके  गृह जिले में रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा। 

शारीरिक दूरी के अनुपालन पर जोर 

 पश्चिमी सिंहभूम के आरक्षी अधीक्षक  इंद्रजीत महथा ने बताया कि मजिस्‍ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। शारीरिक दूरी की अरावश्‍यकता का सही तरीके से अनुपालन किया जा रहा है। उन्‍होनं कहा कि जमशेदपुर पुलिस और रेलवे की तरफ से काफी मदद  मिल रही है। पांच -पांच बसों पर पुलिस और मजिस्‍ट्रेट कीप्रतिनियुक्ति की गई है ताकि मजदूर अपने घर सही तरीके से पहुंच जाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।