Jharkhand Crime: पुलिस की वर्दी में डाका डालने का बनाया प्लान, ऐन वक्त पर ऐसे बिगड़ा पूरा 'खेल'; अब खानी पड़ेगी जेल की हवा
झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां एक ठेकेदार के घर में पुलिस की वेश में डाका डालने का प्लान बना रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। वहीं मौके से दो पुलिस की वर्दी भी जब्त की गई है।
By Manoj Kumar SinghEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 20 Nov 2023 08:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर पुलिस ने सर्किट हाउस एरिया में एक ठेकेदार के घर पर पुलिस की वेश में डकैती की योजना बनाने वाले छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपराधियों से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, पुलिस की दो वर्दी, चार पहिया बोलेरो वाहन के साथ 7 मोबाइल फोन जब्त किया गया है।जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी निवासी रमेश महतो, सीतारामडेरा के प्रभाष मुखर्जी, बिरसानगर के बबलू लोहार, मनीष सिंह नामकुम रांची, अमृतलाल सिंह नामकुम रांची व महेश सिंह तुपुदाना रांची शामिल है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 19 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छह अपराधी जुबली पार्क के पास डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए बैठक कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर छापेमारी का आदेश दिया।इसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जुबली पार्क स्थित निक्को पार्क के पास छापेमारी की और पांच अपराधियों को दबोच लिया।
पकड़े गए अपराधियों की सूचना पर पुलिस ने एक अन्य अपराधी को भी धर दबोचा, जिसके पास से कार, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो पुलिस की वर्दी और सात मोबाइल बरामद किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।