Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जमशेदपुर की अंकिता मिस इंटरनेशनल 2017 के खिताब के करीब

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मिस इंडिया इंटरनेशनल अंकिता कुमारी मिस इंटरनेशनल 2017 का खित

By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Nov 2017 02:59 AM (IST)
Hero Image
जमशेदपुर की अंकिता मिस इंटरनेशनल 2017 के खिताब के करीब

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मिस इंडिया इंटरनेशनल अंकिता कुमारी मिस इंटरनेशनल 2017 का खिताब जीतने के लिए इन दिनों जापान की राजधानी टोक्यो में कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजर रही हैं। जमशेदपुर की 21 साल की यह खूबसूरत युवती प्रतिष्ठित मिस इंटरनेशनल 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। 5 फीट 7 इंच लंबी अंकिता कुमारी बेल्डीह चर्च स्कूल की छात्रा रही हैं। जापान में 25 अक्टूबर से शुरू हुई इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा का फाइनल 14 नवंबर को होना है। फैशन जगत को अंकिता से बड़ी आस है कि वह तीन साल बाद सौंदर्य प्रतिस्पर्धा जीतकर भारत का नाम रौशन करेगी। अंकिता के पिता जमशेदपुर निवासी रमेश प्रसाद यादव ने बताया कि अंकिता 2014 में मिस जमशेदपुर बनी थी। 2017 में कोलकाता में हुई फेमिना मिस इंडिया की टॉप 3 में वह रही। दीवा मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में वह अंतिम राउंड तक पहुंचने में सफल रही थी। इस साल वह मिस इंडिया इंटरनेशनल चुनी गई है। ग्लेमानंद मिस इंडिया इंटरनेशनल के नेशनल डायरेक्टर की ओर से अंकिता को मिस इंटरनेशनल 2017 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आधिकारिक तौर पर जापान भेजा गया है। अब तक के सभी राउंड में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। हम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मिस इंटरनेशनल 2017 का खिताब वह जरूर जीतकर लौटेगी। सभी देश वासियों का आशीर्वाद उसके साथ है। अंकिता पिछले एक साल से सुप्रसिद्ध कोच रितिका रामत्री के दिशा-निर्देशन में मॉडलिंग का प्रशिक्षण ले रही थी। अंकिता एमआइटी यूनिवर्सिटी कोलकाता में मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की अंतिम वर्ष की छात्रा है।